सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:सपेरा समुदाय का है अलग सुप्रीम कोर्ट गर्म लोहे की मोटी रॉड और सात कदम न्याय का अनूठा तरीका, पूरे देश में होता है लागू

by morning on | 2025-07-17 15:58:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 95


Mainpuri News:सपेरा समुदाय का है अलग सुप्रीम कोर्ट गर्म लोहे की मोटी रॉड और सात कदम न्याय का अनूठा तरीका, पूरे देश में होता है लागू

फोटो परिचय-सुप्रीमकोर्ट की रसीद व चीफ न्यायाधीश।



- यहां का फैसला पूरे देश के सपेरा समुदाय में होता है मान्य

Morning City

मैनपुरी जनपद की किशनी तहसील क्षेत्र स्थित नगला बील गांव में सपेरा समुदाय का अलग सुप्रीम कोर्ट हैं। यह गांव आम लोगों के लिए भले ही गुमनाम हो, लेकिन पूरे देश का सपेरा समुदाय इसे किसी पवित्र तीर्थ से कम नहीं मानता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और वकील कोई कानूनी डिग्रीधारक नहीं हैं। मगर, सामान्य शिक्षित इन लोगों का फैसला पूरे देश के सपेरा समुदाय के लिए मान्य होता है।

किशनी का नगला बील करीब ढाई हजार की आबादी वाला यह पूरा गांव सपेरा समुदाय का ही है। यहीं पर उनका सपेरा सजातीय सर्वाेच्च न्यायालय नगला बील स्थापित है, जिसे सपेरा समाज में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय का दर्जा प्राप्त है। इसके मुख्य न्यायकर्ता जोरानाथ हैं, जिनको हाल में चुना गया है। इनसे पहले मलूकनाथ इस पद पर थे, उनका देहांत हो गया। जोरानाथ बताते हैं कि जब पंचायतों के फैसलों से लोग असंतुष्ट होने लगे, तब इस सुप्रीम कोर्ट की नींव रखी गई ताकि उनकी पुरानी न्यायिक परंपरा बनी रहे।

सुनवाई का अनोखा तरीका और कड़े फैसले
  इस अदालत में मारपीट, लड़की भगाने, चोरी व अन्य गंभीर मामलों की सुनवाई होती है। यहां सबूतों पर नहीं, बल्कि श्सांच को आंच नहींश् के सिद्धांत पर न्याय होता है। दोषी का पता लगाने के लिए एक अनूठा अग्नि-परीक्षण भी होता है। आरोपी को पीपल के सात पत्तों पर रखी गर्म लोहे की मोटी रॉड हाथ में लेकर सात कदम चलना पड़ता है। अगर उसके हाथ जल जाते हैं, तो उसे दोषी मान लिया जाता है।

गांव से बहिष्कृत तक की सजा सुनाई जाती
दोषी पाए जाने पर आर्थिक जुर्माने से लेकर समाज और गांव से बहिष्कृत करने तक की कड़ी सजा सुनाई जाती है। सबसे खास बात, यहां फैसला होने के बाद कोई अपील या अर्जी नहीं सुनी जाती - एक बार जो फैसला हो गया, सो हो गया। जोरानाथ कहते हैं कि वह आज भी अपनी प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं के आधार पर सामाजिक न्याय बनाए रखते हैं और उनका रुतबा सपेरा समुदाय में किसी भी औपचारिक न्यायालय से कम नहीं है।

सपेरा समाज का हाईकोर्ट भी हैं
सपेरा समुदाय के अपने हाईकोर्ट भी हैं। बदायूं जिले के हरपालपुर गांव में उनका मुख्य हाईकोर्ट है। इसके अलावा, कानपुर के नगला बरी, आगरा के मनियां, औरैया के पिपरी और मथुरा के छाता तहसील के बसई खुर्द गांवों में इसकी खंडपीठें हैं। जब इन निचली अदालतों के फैसलों से कोई संतुष्ट नहीं होता, तभी वह नगला बील के सुप्रीम कोर्ट की शरण लेता है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment