सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कार में डाल ले गए दबंग, कराया बेशकीमती जमीन का बैनामा

by morning on | 2025-07-19 16:32:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 80


Mainpuri News:कार में डाल ले गए दबंग, कराया बेशकीमती जमीन का बैनामा

फोटो परिचय- पर्यटन मंत्री से शिकायत करते पहुंचा पीड़ित बलवीर सिंह व अन्य परिजन।


- पीड़ित व्यक्ति ने पर्यटन मंत्री से की शिकायत, सीओ सिटी को जांच के आदेश

Morning City

मैनपुरीकोतवाली सदर क्षेत्र के बड़ी नगरिया में स्कार्पियो कार सवार पीड़ित को कार में डाल ले गए, उसके बाद उन्होने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पीड़ित को पिलाकर वेशकीमती जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया गया है। शनिवार को पीड़ित के साथ अन्य परिवारीजन सर्किट हाउस पहुंचे और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई कराने और बैनामा निरस्त कराने की मांग की है। पर्यटन मंत्री ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है।

कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव बड़ी नगरिया ताल दरवाजा निवासी बलवीर सिंह पुत्र चंदनलाल ने शिकायत में बताया कि 13 जून की सुबह 6 बजे वह सुदिती ग्लोबल एकेडमी के निकट स्थित अपने खेत पर गया हुआ था। तभी ज्योति जाने का रास्ता पूछने वाले स्कार्पियो सवार चार पांच लोगों ने उसे अंदर डाल लिया और ले गए। खरपरी भांवत रोड पर काली रंग की स्कार्पियो से उतारकर उसे सफेद रंग की स्कार्पियो में बैठा लिया और जबरन कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उधर उसके पुत्र मिलन ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी। उसे 14 जून को बाईपास धारऊ पर आरोपी छोड़कर भाग गए। आरोप लगाया कि 17 जुलाई को खेत पर अज्ञात लोग आए और वीडियो बनाने लगे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने खेत का बैनामा होने की जानकारी दी। जिसके बाद उसने रजिस्ट्री कार्यालय से बैनामा की नकल निकलवाई तब उसे षड़यंत्र की जानकारी हो सकी।

फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी दुष्यंत प्रताप सिंह निवासी खरपरी कोतवाली, उदय भास्कर निवासी नोएडा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वह कोतवाली गया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

क्या बोले सीओ सिटी
इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो निष्पक्ष जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, अगर जबरजस्ती अगबा करके बैनामा कराया गया है तो तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment