सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:मंत्री नंदगोपाल नंदी के जन्मदिन में किए फल वितरित

by morning on | 2025-07-19 16:40:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 90


Mainpuri News:मंत्री नंदगोपाल नंदी के जन्मदिन में किए फल वितरित

फोटो परिचय-मंत्री नंदगोपाल नंदी को बधाई देते डॉ. सुमित गुप्ता।



- उनके घर पर जाकर डॉ. सुमित गुप्ता ने दी बधाई, शुभकामनाएं

Morning City

कुरावली/मैनपुरी प्रदेश सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी का जन्मदिन कुरावली में उनके समर्थको ने अलग ही ढंग से मनाया, उनके जन्मदिन पर सर्वप्रथम उनके समर्थक बिल्कुल भाई जैसे डॉ. सुमित गुप्ता ने सर्वप्रथम एक दिन पूर्व ही फल वितरित किए, फल वितरित के दौरान उन्होने उनके दीर्घायु की कामना की, उसके बाद अपने समर्थको के साथ डॉ. सुमित गुप्ता निकल पड़े, नंदगोपाल नंदी के आवास पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए, जहां पर उन्होने उनसे भेंट करके शुभकामनाएं देकर जन्मदिन की बधाई दी।

ज्ञात हो कि उत्त्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत मंत्री नंदी के समर्थक भाई जैसे डॉ. सुमित कुमार गुप्ता ने एक दिन पूर्व  ही उनका जन्मदिन साहस दिवस के रुप में मनाया, इस दौरान उन्होने मरीजों सहित नगर के गरीबों को फल वितरित किए, उनके समर्थको ने मंत्री नंदगोपाल के पुर्नजन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए।

डॉ. सुमित गुप्ता ने घर जाकर दी बधाई
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुर्नजन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुरावली के डॉ. सुमित गुप्ता अपने समर्थको के साथ निकल पड़े, उन्होने प्रयागराज पहुंचकर उनके घर पर जाकर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उन्हे जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु की कामना भी की। उन्होने बताया कि उनके पुर्नजन्मोत्सव पर करीब तीन लाख लोगो का भंडारा किया गया था।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment