सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Agra News:आईटीसी मुगल होटल में केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और माल्टा के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट की शिष्टाचार भेंट

by morning on | 2025-07-19 17:14:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


Agra News:आईटीसी मुगल होटल में केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और माल्टा के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट की शिष्टाचार भेंट



व्यापार, पशुपालन, मत्स्य पालन और तकनीकी सहयोग पर हुई गहन चर्चा

Morning City

आगराकेंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने शनिवार को आईटीसी मुगल होटल में माल्टा के पूर्व प्रधानमंत्री एवं लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख जोसेफ मस्कट से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भारत में माल्टा के उच्चायुक्त श्री रेउबन गाउसी भी मौजूद रहे। भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, डेयरी, पशुपालन, पर्यटन, तकनीकी प्रशिक्षण और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री बघेल ने कहा कि भारत और माल्टा के बीच वर्ष 1965 से राजनयिक संबंध हैं और लगातार उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों का आदान-प्रदान होता रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है। भारत, माल्टा को दवाएं, मसाले, चाय, आईटी सेवाएं और ऑटोमोबाइल पार्ट्स निर्यात करता है, जबकि माल्टा कृषि उत्पाद और पर्यटन से जुड़े संसाधन भारत भेजता है। माल्टा में टोरेंट और ऑरोबिंदो जैसी भारतीय कंपनियों के निवेश से रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।

मुलाकात के दौरान पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में विशेष रूप से साझेदारी को बढ़ाने पर सहमति बनी। मंत्री ने बताया कि भारत में जहां बड़े पैमाने पर गाय-भैंस पालन होता है, वहीं माल्टा में उच्च गुणवत्ता के साथ बकरी और भेड़ों का पालन होता है। दोनों देश नस्ल सुधार, डेयरी उत्पाद निर्माण, प्रशिक्षण और अनुसंधान में एक-दूसरे से तकनीकी सहयोग कर सकते हैं। मत्स्य पालन और तटीय कृषि क्षेत्र में भी द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार हुआ। मंत्री बघेल ने कहा कि माल्टा की टिकाऊ मछली पालन तकनीक को भारत के गोवा और केरल जैसे तटीय राज्यों में अपनाया जा सकता है। इसके लिए संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और उपकरणों के आदान-प्रदान पर कार्य किया जा सकता है।

मुलाकात में कृषि नवाचार, पशु-चिकित्सा सेवाएं, विश्वविद्यालय साझेदारी, संयुक्त रिसर्च और आईटी सेवाओं के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं। नागपुर ट्रेड सेंटर जैसे साझा मंचों के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार को गति देने की योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री बघेल ने कहा कि इस प्रकार की उच्चस्तरीय भेंट वार्ताएं दोनों देशों के बीच न केवल आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ करेंगी, बल्कि युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण, शोध और रोजगार के वैश्विक अवसर भी प्रदान करेंगी। यह मुलाकात भारत और माल्टा के बीच मजबूत होते संबंधों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment