सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:श्रावण मास को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

by morning on | 2025-07-20 16:02:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 109


Hathras News:श्रावण मास को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

फोटो -कांवड़ियों से संवाद करती पुलिस टीम


Morning City

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।थाना क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट किया गया कि ड्यूटी में कोई लापरवाही न हो, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों से संवाद कर उनकी स्थिति जानी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही कांवड़ मार्ग पर स्थापित शिविरों, जलपान और शौचालय व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसकी निगरानी राजपत्रित अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारी समय-समय पर कर रहे हैं। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है, साथ ही संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक एवं धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की जा रही है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी यात्रियों को सुरक्षित मार्गदर्शन देते हुए उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर रहे हैं, जिससे यात्रा शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment