सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:शिक्षा विभाग की कागजों में ही सिमटकर रह गई अवैध स्कूलों पर कार्रवाई

by morning on | 2025-07-20 16:33:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 153


Mainpuri News:शिक्षा विभाग की कागजों में ही सिमटकर रह गई अवैध स्कूलों पर कार्रवाई

फोटो परिचय-बीएसए ऑफिस मैनपुरी।


- मैनपुरी के किसी भी विद्यालय में नहीं लग सका ताला, दिए गए थें नोटिस

Morning City

मैनपुरी जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अवैध रूप से बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर की गई कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है। 10 जुलाई को 62 ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया था, लेकिन 10 दिन बाद भी न तो किसी स्कूल पर ताला लग सका हैं, और न ही वहां पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों का किसी अन्य विद्यालय में दाखिला कराया गया है। बच्चों के भविष्य को अधर में लटका है।

ज्ञात हो कि जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते 10 जुलाई को जनपद में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 62 निजी विद्यालयों को नोटिस जारी किए थे। इन नोटिसों में इन स्कूलों को तीन दिन के अंदर अपनी मान्यता संबंधी दस्तावेज पेश करने या स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि जो स्कूल बिना मान्यता के संचालित है तो खंड शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों के छात्रों का पास के परिषदीय स्कूलों में दाखिला दिलाएंगे। मगर, नोटिस की समय-सीमा खत्म होने के बाद भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा
मैनपुरी के शिक्षा विभाग की इस लापरवाही का सीधा असर हजारों विद्यार्थियों पर पड़ रहा है, जो इन अवैध स्कूलों में पढ़ रहे हैं। बिना मान्यता वाले स्कूलों से पढ़ाई करने पर इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है, क्योंकि उनके प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। यह स्थिति न केवल बच्चों के शैक्षिक अधिकारों का हनन है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

मैनपुरी के शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान
अगर मैनपुरी के शिक्षा विभाग की बात की जाएं तो यहां के शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगे ही रहते है। यहां का शिक्षा विभाग अवैध रुप से संचालित बिना मान्यता के स्कूलों पर कार्रवाई ही नहीं करना चाहता है। उसके पीछे भी बजह साफ है जो विद्यालय अवैध रुप से संचालित हो रहा है। उस स्कूल के संचालक के ऊपर भाजपा के दिग्गज नेता अपना आशीर्वाद बनाएं हुए है। अगर प्रदेश में सत्ता बदल जाती है तब यह आशीर्वाद का हाथ बदल जाता है। क्यो कि जो अवैध काम करता है उसे तो सत्ता पक्ष के दिग्गज नेता का आशीर्वाद चाहिए ही।

क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
मैनपुरी में बिना मान्यता के संचालित विद्यालय को बंद करने के नोटिस देने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई इसके बारे में जानकारी नहीं है उसकी जानकारी करके इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए जायेंगे।- संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।


               फोटो परिचय- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment