सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:दो युवकों ने आत्महत्या के लिए नदी में लगाई छलांग, पुलिस की बहादुरी और तत्परता से दोनों की बची जान

by morning on | 2025-07-20 16:47:45 Last Updated by morning on2025-10-10 19:35:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 107


Agra News:दो युवकों ने आत्महत्या के लिए नदी में लगाई  छलांग, पुलिस की बहादुरी और तत्परता से दोनों की बची जान



दो युवकों ने आत्महत्या के लिए नदी लगाई  में छलांग, पुलिस की बहादुरी और तत्परता से दोनों की बची जान

Morning City

आगरा शहर में आत्महत्या की मंशा से नदी में कूदे दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बचाकर नया जीवनदान दिया। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं, लेकिन समय रहते पुलिस की तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा के चलते दो अनमोल जिंदगियां बच गईं। एक घटना रविवार को अम्बेडकर पुल की है, जबकि दूसरी शनिवार देर रात खैरागढ़ क्षेत्र की।

अम्बेडकर पुल से छलांग, हेड कांस्टेबल ने बचाई जान

रविवार दोपहर करीब 12:20 बजे अम्बेडकर पुल से एक अज्ञात युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। जैसे ही युवक डूबने लगा, वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। "बचाओ-बचाओ" की आवाज सुनकर ताज सुरक्षा थाना अंतर्गत जल चौकी दशहरा घाट पर तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने तुरंत पीएसी की मदद और स्टीमर बोट के सहारे नदी में उतरकर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं से मानसिक रूप से परेशान था और इसी कारण आत्महत्या करने आया था।

खैरागढ़ में चालक कांस्टेबल की बहादुरी से बचा युवक

इससे एक दिन पहले शनिवार 19 जुलाई की रात लगभग 10:45 बजे पीआरवी-0032 द्वारा खैरागढ़ थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी कि लाल टी-शर्ट पहने एक युवक नदी में कूद गया है। थाना प्रभारी तत्काल टीम के साथ रस्से, टॉर्च आदि संसाधनों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसी दौरान थाना खैरागढ़ में तैनात चालक कांस्टेबल विनोद कुमार ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और युवक को बाहर निकाल लिया। युवक पारिवारिक तनाव के कारण मानसिक रूप से अवसाद में था। पुलिस ने मौके पर उसकी काउंसलिंग कर उसे सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार जताया। दोनों मामलों में आगरा पुलिस के जवानों ने जिस बहादुरी, मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है, उसकी हर तरफ सराहना हो रही है। समय पर की गई कार्रवाई से दो युवकों की जान बचाई जा सकी, जो मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने जा रहे थे। दोनों युवकों को मानसिक और सामाजिक परामर्श देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि वे दोबारा सामान्य जीवन में लौट सकें। आगरा पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता और जमीनी कार्रवाई यह दिखाती है कि यदि वक्त पर साहस और संवेदना से काम लिया जाए तो जानें बचाई जा सकती हैं और जिंदगियों को फिर से दिशा दी जा सकती है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment