सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri Newsभोगांव पुलिस ने काबडियो को रोककर किया स्वागत

by morning on | 2025-07-20 17:31:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 108


Mainpuri Newsभोगांव पुलिस ने काबडियो को रोककर किया स्वागत

फोटो परिचय-काबडियो को फल देते पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा साथ मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय।  



- भोगांव पुलिस की कार्यशैली की हो रही चर्चा

Morning City

मैनपुरी/भोगांव पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लोगो ने अभी तक लोगो पर शान्ति व्यवस्थाा के लिये नजरे तिरछी करते देखा होगा लेकिन रविवार को नगर के बस स्टैण्ड परिसर मे पुलिस की अलग ही कार्यशौली देखने को मिली जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी निरीक्षण एंव पुलिस बल के साथ भोले बाबा की काबड भरकर आ रहे शिवभक्तो का जलपान कराया और उनका स्वागत किया। पुलिस की इस कार्यशैली की नगर मे जगह जगह प्रंशसा हो रही है।

ज्ञात हो कि सावन माह मे शिव मन्दिरो पर काबड चढाने का शिव मन्दिरो पर ऐसा जुनूस होता है कि बह फरूर्खावाद स्थिंत गंगा मैया का जल लेकर पैदल ही शिव मन्दिरो पर जाकर जल चढाते है तथा मनौतियां मांगते है इस माह मे शासन प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिये अनेको सुरक्षा के इन्तजाम करती है ताकि शिव भक्तो को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे। रविवार को काबड भरने जा रहे काबडियो को पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा एंव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुुमार पाण्डेय ने रोकर उनका मार्ल्यापण कर स्वागत किया तथा जलपान भी कराया। इस मौके पर उपनिरीक्षक दिलीप गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, पंकज चौधरी, नरेन्द्र वर्मा, मनीष कुमार, पहुप सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment