सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ शिविरों का किया निरीक्षण, पाई कई खामियां

by morning on | 2025-07-21 15:42:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 142


Hathras News:मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ शिविरों का किया निरीक्षण, पाई कई खामियां

फोटो -निरिक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित


स्टेटिक मजिस्ट्रेट गायब, पंचायत घर में गंदगी, लाइट और पानी की कमी उजागर

Morning City

हाथरसमुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने सोमवार सुबह अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी से लेकर समामई रूहल तक लगे कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। रुहेरी शिविर पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट मंडी सचिव गौरव सिंह अनुपस्थित मिले। उनकी उपस्थिति पंजिका में नाम भी दर्ज नहीं था।शिविर में बिजली नहीं थी, जिसे लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत से मौके पर वार्ता कर निर्देश दिए गए कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। महमूदपुर बरसे शिविर के पास स्थित पंचायत घर में गंदगी और अव्यवस्था देखी गई। झाड़ियां व घास उगी थीं, लाइट नहीं थी, स्नानागार में गंदगी और नल बंद मिले। कार्यालय में न तो कंप्यूटर था, न ही सफाई। इसे निष्क्रिय मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार व पंचायत सहायक का जुलाई माह का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया गया।प्रद्युम्न आइस एंड कोल्ड स्टोरेज पर भी शिविर संचालन में लापरवाही पाई गई। तीनों शिविरों पर न तो पानी, न प्रकाश की व्यवस्था थी। जिला उद्यान अधिकारी को तुरंत व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।हनुमान चौकी नगर वन क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए गए। निरीक्षण में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा खंड विकास अधिकारी सासनी मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment