सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra news:धर्मांतरण रैकेट का सरगना ‘अब्दुल चचा’ दिल्ली से गिरफ्तार

by morning on | 2025-07-21 16:44:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


Agra news:धर्मांतरण रैकेट का सरगना ‘अब्दुल चचा’ दिल्ली से गिरफ्तार


रोहतक की युवती भी रेस्क्यू, आगरा के कारोबारी की बेटियों को बना चुका था शिकार

विदेशी कनेक्शन, नाम बदलकर शादी की साजिश और किताबों से ब्रेनवॉश—अवैध धर्म परिवर्तन की जड़ें गहरी

Morning City

आगरा। देश में धर्मांतरण का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाने वाला अब्दुल रहमान उर्फ 'अब्दुल चचा' आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आगरा पुलिस की टीम ने दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में दबिश देकर उसे पकड़ा। आरोपी के पास से धर्मांतरण से जुड़ी संदिग्ध पुस्तकें, पर्चे, धार्मिक सामग्री और एक युवती को भी बरामद किया गया है, जो हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और जिसके लापता होने की रिपोर्ट रोहतक थाने में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल रहमान मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसका असली नाम महेंद्र पाल है, जिसने वर्ष 1990-91 में इस्लाम धर्म कबूल किया था। इसके बाद वह दिल्ली में रहने लगा और बड़े धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड कलीम सिद्दीकी से जुड़ गया। वर्ष 2021 में कलीम की गिरफ्तारी के बाद यह नेटवर्क अब्दुल रहमान चला रहा था।

आगरा केस से खुला बड़ा जाल

इस पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब इस वर्ष मार्च में आगरा के सदर क्षेत्र निवासी एक पंजाबी व्यापारी की दो बेटियां संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने दोनों बहनों को कोलकाता की मुस्लिम बहुल बस्ती से बरामद किया। वहां वे अपना नाम बदलकर बुर्का पहन रही थीं और उनका निकाह कराया जाने वाला था। पुलिस के मुताबिक दोनों का ‘ब्रेनवॉश’ कर उन्हें परिवार और धर्म से अलग कर दिया गया था। पूछताछ में इस रैकेट की सदस्य आयशा (पहले एसबी कृष्णा नाम था) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और सरगना अब्दुल चचा का नाम सामने आया।

दिल्ली से गिरफ्तारी, घर से बरामद हुई धर्मांतरण सामग्री

पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार के अनुसार अब्दुल चचा को दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके ठिकाने से धर्मांतरण में प्रयुक्त साहित्य, प्रेरणात्मक पुस्तकें और वीडियो बरामद किए गए हैं। साथ ही, एक रोहतक निवासी युवती को भी मुक्त कराया गया, जो कथित रूप से इसी नेटवर्क का अगला शिकार बनने वाली थी। यह भी सामने आया है कि अब्दुल चचा ने धर्मांतरण के बाद दिल्ली में अपना पूरा नेटवर्क फैला लिया था और सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप ग्रुप, धार्मिक पुस्तकें और आर्थिक लालच के जरिये युवाओं को निशाना बनाता था।

विदेशी कनेक्शन और बहुराज्यीय सदस्यता

धर्मांतरण गैंग के सदस्यों को कई राज्यों से गिरफ्तार किया गया है और उनके तार विदेशों से जुड़े होने की भी पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की सूची इस प्रकार है: 

अब्दुल रहमान उर्फ अब्दुल चचा – दिल्ली (सरगना), मूल निवासी फिरोजाबाद
आयशा उर्फ एसबी कृष्णा – गोवा
अली हसन उर्फ शेखर रॉय – कोलकाता
ओसामा – कोलकाता
रहमान कुरैशी – आगर
अब्बू तालिब – मुजफ्फरनगर
अबुर रहमान – देहरादून
मोहम्मद अली – जयपुर
जुनैद कुरैशी – जयपुर
मुस्तफा उर्फ मनोज – दिल्ली। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

परिजन बोले: “अगर समय रहते हमारी बेटियां न मिलतीं, तो सब कुछ खत्म हो चुका होता”

दोनों बहनों को वापस पाकर परिवार ने राहत की सांस ली है। पिता का कहना है कि बेटियों को मानसिक रूप से इस कदर फंसाया गया कि वे अपने नाम, पहचान और धर्म से पूरी तरह दूर हो गई थीं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस रैकेट का नेटवर्क कई शहरों और राज्यों में फैला है, जिसमें धर्म परिवर्तन के लिए फर्जी नाम, रिश्ते, निकाह और लालच जैसी कई परतें हैं।

इस गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘Abdul Chacha Arrested’ और ‘Agra Conversion Racket’ हैशटैग से वीडियो को हजारों बार शेयर किया गया है।

प्रशासन सख्त, ATS भी निगरानी में

धर्मांतरण रैकेट की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस की एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) भी जांच में जुट गई है। विशेष टीम यह पता लगा रही है कि क्या इस नेटवर्क का कोई संबंध आतंकी गतिविधियों या विदेशी फंडिंग से भी जुड़ा हुआ है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment