सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:प्रेमविवाह करने वाली युवती को परेशान कर रहे परिजन

by morning on | 2025-07-21 16:54:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 127


Mainpuri News:प्रेमविवाह करने वाली युवती को परेशान कर रहे परिजन

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।



- परिजनों पर युवती ने लगाए संगीन इल्जाम, पुलिस कर रहीं जांच

Morning City

मैनपुरी अपने परिजनो के खिलाफ प्रेमविवाह करने वाली युवती को परिजन धमकी देकर परेशान कर रहे है। युवती ने मुख्यमंत्री सहित डीएम, एसपी व मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। युवती ने पति को परेशान करने सहित हत्या की साजिश रचने सहित संगीन इल्जाम लगाए है।

दिल्ली के थाना विन्दापुर क्षेत्र के मोहन गार्डन उत्तमनगर के 5/24 निकट विक्रान्त चौक निवासी एकता लक्ष्मी पुत्री राजू ने डीएम, एसपी को भेजी शिकायत में कहा है कि मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र कस्वा एलाऊ निवासी हरिओम पुत्र दिनेश कुमार वहां पर प्राइवेट नौकरी करता था, वहीं पर उसकी हरिओम से मुलाकात हुई, बातचीत के बाद दोनो एक दूसरे को प्रसंद करने लगे, उन्होने अपने परिजनो से शादी के लिए कहा, लेकिन परिजन शादी के खिलाफ थें, उसके बाद अब दोनो ने पांच मई 2025 को फरीदाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेमविवाह कर लिया है। 14 जुलाई को वह अपने पति के साथ मैनपुरी आ गई, लेकिन उसके पिता राजू पुत्र सुम्मेर सिंह, चाचा राहुल फोन पर धमकी दे रहे है। और लगातार परेशान कर रहे है। जान से मारने की धमकियां भी दे रहे है।

क्या बोले सीओ सिटी
इस संबंध में थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। अगर इस मामले में किसी की तहरीर मिलती है तो पूरे मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी, मुकदमा दर्ज करके दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।- संतोष कुमार, सीओ सिटी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment