सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:कुरावली पुलिस ने किया कावड़ियों का भव्य स्वागत

by morning on | 2025-07-21 17:25:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


Mainpuri News:कुरावली पुलिस ने किया कावड़ियों का भव्य स्वागत

फोटो परिचय-कावंड़ियों को रोककर स्वागत के दौरान इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान व अन्य।



- रोककर बिस्कुट पैकेट वितरित करके जलपान भी कराया, पुलिस कार्यशैली की नगर में प्रशंसा

Morning City


कुरावली/मैनपुरी अभी तक लोगो ने अपराध करने वालो के प्रति पुलिस की तिरछी निगाह को ही देखा होगा, लेकिन सोमवार को पुलिस का एक और चेहरा देखने को मिला, कुरावली पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे कावड़ियों को रोककर उनका भव्य स्वागत किया, साथ ही उन्हे बिस्कुट आदि के पैकेट भी वितरित करते हुए उन्हे जलपान भी कराया, पुलिस का यह चेहरा देखकर लोगो कुरावली पुलिस की प्रशंसा कर रहे थें।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कुरावली थाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स कां. दीपक सिंह आदि के साथ नगर के एटा अंडरपास के नीचे कावड़ियों को रोककर उनका भव्य स्वागत किया। उन्होने कावड़ियों को बिस्कुट आदि के पैकेट भेंट करके उन्हे जलपान भी कराया, पुलिस की इस कार्यशैली की नगर मे जगह जगह प्रंशसा हो रही है। जिसके बाद कावड़ियां बम बम भोले की जयकारा लगाते हुए अपने गंतब्य की तरफ रवाना हो गए, इस दौरान भी नगर में भक्ति की बयार देखने को मिली।

कावड़ियों को सम्मान करना चाहिए
इस दौरान इंस्पेक्टर श्री चौहान ने कहा कि कावड़ियों का स्वागत और सम्मान सभी को करना चाहिए, कावड़ियों पर पुष्पवर्षा भी करनी चाहिए, कावड़ियां कितनी आस्था और मेहनत से गंगाजल भरने के लिए जाते है। और जल लेकर आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते है। उन्होने नगर के लोगो से अपील की कावड़ यात्रा के दौरान मार्गो पर यातायात की व्यवस्था में सहयोग करें, जिससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment