सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी-बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया जिला अस्पताल

by morning on | 2025-04-17 18:38:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 112


मैनपुरी-बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया जिला अस्पताल

Morning City

मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र मोहल्ला मोहम्मद शाहिद की रहने वाली महिला श्री देवी पत्नी वेदप्रकाश उम्र 65 वर्ष जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव से दवाई लेकर वापस जा रही थी तभी बिजली घर के सामने भोगांव की तरफ से आ रही बाइक ने सामने से अचानक टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव से जिला अस्पताल मैनपुरी के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर कालर मोहित चौहान ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल किया और जानकारी दी। जानकारी देने के उपरांत 108 एंबुलेंस सेवा को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही एंबुलेंस के कार्यरत कर्मचारी पायलट विवेक यादव एवं ई.एम.टी. पद पर तैनात कर्मचारी आलोक कुमार को यह सूचना मिली उन्होंने बिना देर किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव की तरफ गाड़ी को लेकर चल दिए। समय से 108 की एंबुलेंस भोगांव अस्पताल पर पहुंच गई वहां पर मौजूद श्री देवी को एंबुलेंस में शिफ्ट करके जिला अस्पताल के लिए चल दिए रास्ते

में उनकी हालत खराब होते देख कंट्रोल रूम में मौजूद ई.आर.सी. पी. डॉक्टर की सलाह से मरीज को आवश्यक दवाई दिया गया साथ ही उचित उपकरण उपयोग करने केजी लिए सलाह दी गई। जिसका उपयोग करके मरीज को सुरक्षित जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment