सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:बीएसए की कार्रवाई से स्कूल संचालको में हडकंप

by morning on | 2025-07-22 16:34:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 179


Mainpuri News:बीएसए की कार्रवाई से स्कूल संचालको में हडकंप

फोटो परिचय-बीएसए ऑफिस मैनपुरी।


- घिरोर में पांच प्राइवेट स्कूलों पर की गई कार्रवाई

Morning City

मैनपुरीबीएसए दीपिका गुप्ता ने घिरोर में प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की हैं। बीएसए की इस कार्रवाई से प्राइवेट स्कूलों के संचालको मे हड़कंप मच गया। इस दौरान कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइमरी पाठशाला घिरोर थाने बाली गली के सामने स्कूल की चेकिंग की, जिसमें अपने सामने बच्चों को एमडीएम बंटवाया। इस दौरान बीएसए ने स्कूल की रसोई को चेक किया, जिसमें गंदगी होने के कारण आपत्ति जताई और रसोईया सीमा को चेतावनी दी। जिसके बाद बच्चों की उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। जिसमें 167 बच्चे पंजीकृत थे और 97 बच्चे स्कूल में उपस्थिति थे। बीएसए ने प्राइवेट स्कूलों का चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बीएसए दीपिका गुप्ता ने नमो बुद्धाय विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद ग्रोबल एकेडमी तहसील घिरोर के पास का निरीक्षण किया। स्कूलों की मान्यता न होने पर नाराजगी जताई और नोटिस चस्पा किए।

स्कूलों की चेकिंग में दी चेतावनी
घिरोर के एमएमडी स्कूल, करहल रोड व आरएसडी स्कूल करहल रोड व उसके बाद नगला प्राणनाथ एमएमडी पर स्कूल का निरीक्षण करने बीएसए पहुंची। यहां स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि स्कूल की मान्यता है, उसके अनुरूप ही स्कूल में कक्षाएं चलाएं। अगर किसी स्कूल की मान्यता कक्षा 5 तक की है और वह कक्षा 8 तक स्कूल मे कक्षाएं चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले खंड शिक्षा अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि आज पांच स्कूलों पर कार्रवाई की है, जिसमें से तीन विद्यालय ऐसे थे, जिसमें मान्यता के अनुरूप चल रहे थे और दो स्कूल बगैर मान्यता के चल रहे थे। उन पर कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया गया है। इस मोके पर खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, सहित पुलिस बल मौजूद रहा


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment