सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क

by morning on | 2025-07-23 15:38:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 128


Hathras News:आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क

फोटो -बैठक करते  जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय


आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क

Morning City

हाथरसउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने केन्द्र का भ्रमण कर लें तथा मार्ग, प्रवेश, सीसीटीवी स्थिति, कक्ष व्यवस्था आदि की जानकारी सुनिश्चित करें। परीक्षा दिवस पर कोषागार से गोपनीय ट्रंक प्राप्त कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में केन्द्र व्यवस्थापकों को उपलब्ध कराएं और प्रश्न-पत्रों के वितरण से लेकर गोपनीय बंडल की वापसी तक की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करें।स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने को कहा गया।परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा समय से 90 मिनट पूर्व मिलेगा और परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने से लेकर वितरण तक आयोग के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने जानकारी दी कि यह परीक्षा 27 जुलाई  को एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जनपद में 29 परीक्षा केंद्रों पर 12,336 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, बायोमेट्रिक टीम एवं तकनीकी सहायक की तैनाती की गई है।पुलिस अधीक्षक की देखरेख में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा गोपनीय सामग्री को डबल लॉक में सुरक्षित रखने तथा सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर फर्नीचर, पेयजल, बिजली, जनरेटर, प्रकाश, शौचालय और क्लॉक रूम जैसी मूलभूत सुविधाएं परीक्षा से पहले सुनिश्चित कर ली जाएं।बैठक का संचालन न्याय सहायक लिपिक सचेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment