सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:ग़ालिब मेंशन पर वर्षों तक चला अवैध निर्माण, एडीए रहा बेखबर

by morning on | 2025-07-23 15:48:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 97


Agra News:ग़ालिब मेंशन पर वर्षों तक चला अवैध निर्माण, एडीए रहा बेखबर



नियमों को ताक पर रख तान दी एक मंजिला इमारत ग़ालिब रेस्टोरेंट


नाई की मंडी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रख खड़ी कर दी विशाल इमारत, कार्रवाई के नाम पर महज़ खानापूर्ति

Morning City

आगरा रकाबगंज वार्ड स्थित नाई की मंडी क्षेत्र में ग़ालिब मेंशन नामक बहुमंजिला इमारत पर वर्षों से अवैध निर्माण चलता रहा, लेकिन हैरानी की बात है कि आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अभियंताओं की नजर तक इस ओर नहीं गई। न तो समय रहते कोई निरीक्षण हुआ और न ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई। मामला अब अपील तक पहुंच गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब भी चुप्पी साधे हुए हैं। निर्माण करता ने एक मंजिला इमारत ग़ालिब रेस्टोरेंट दोबारा से नियमों को ताक पर रखकर तान दी लेकिन आगरा विकास प्राधिकरण की कोई कार्रवाई नहीं

शिकायतकर्ता की मानें तो निर्माणकर्ता ने एक ओर एक मंजिला इमारत 'ग़ालिब रेस्टोरेंट' के नाम से तान दी है, वह भी पूरी तरह नियमों के विरुद्ध। फिर भी आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से न कोई नोटिस जारी हुआ और न ही कोई सख्त कदम उठाया गया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि निर्माणकर्ता के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम संपत्तियों पर अवैध निर्माण कर रहा है। नियमों, मानचित्र और भवन उपविधियों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं, लेकिन एडीए की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं दिखता।

यह सवाल उठता है कि क्या एडीए की यह चुप्पी महज़ लापरवाही है या फिर किसी अंदरूनी मिलीभगत का संकेत? अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो इस तरह के अवैध निर्माण शहर के अन्य हिस्सों में भी बढ़ते चले जाएंगे, अवैध निर्माण कर्ताओं की हौसले बुलंद होते रहेंगे

शिकायतकर्ता ने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और निर्माणकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही, आगरा विकास प्राधिकरण की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment