सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:युवती को ले गया गैर समुदाय का निक्की मियां

by morning on | 2025-07-23 16:13:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


Mainpuri News:युवती को ले गया गैर समुदाय का निक्की मियां

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- मां की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

Morning City


मैनपुरी/भोगांव नगर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान गैर समुदाय के युवक निक्की मियां ने एक समुदाय विशेष की युवती को अपने झांसे में ले लिया, गैर समुदाय का युवक युवती से मिलने लगा, और अपनी पूर्व योजना के तहत 10 जुलाई को अपने साथ युवती को लेकर निक्की मियां रफूचक हो गया। युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस युवती और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के एक कालोनी निवासी महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि नगर के एक मोहल्ला स्थित अपनी रिश्तेदारी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर झांसी रोड खड़ा चौराहा डिस्पेंसरी निवासी निक्की मियां पुत्र बशीर मियां का आना जाना रहता था, बताया जाता है कि रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान ही उसने युवती को अपने प्यार में फंसा लिया, उससे मिलने झूलने लगा, उसके बाद वह अपनी पूर्व योजना के तहत 10 जुलाई को युवती को लेकर रफूचक हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके युवती और गैर समुदाय के आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।

इंस्पेक्टर भोगांव से मामले में वार्ता की जाएगी
अभी तक मामला हमारे संज्ञान में नहीं हैं, मामला संज्ञान में आया हैं, अब इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर भोगांव कोतवाली से वार्ता करके आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा, पीड़ित महिला की इस मामले में पूरी मदद की जाएगी। इस मामले को विश्व हिंदू परिषद पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता करके पीड़ित की मदद की जाएगी।- सुमित चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment