सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:दरिंदगी से टूटी छात्रा ने की आत्महत्या पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही

by morning on | 2025-07-24 15:40:14 Last Updated by morning on2026-01-27 15:45:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Agra News:दरिंदगी से टूटी छात्रा ने की आत्महत्या पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही


दरिंदगी से टूटी छात्रा ने की आत्महत्या – पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही

Morning City

आगराथाना सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर शिवा कुंज में दिल को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एक इंटर कॉलेज की नाबालिग छात्रा मोहनी (काल्पनिक नाम) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि मोहनी को पड़ोस में रहने वाला युवक शैलेंद्र यादव स्कूल जाते वक्त जबरन उठा ले गया और एक कमरे में ले जाकर न सिर्फ धमकाया बल्कि जबरन संबंध बनाने का दबाव भी डाला। पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहनी सुबह स्कूल के लिए निकली थी, तभी शैलेंद्र ने उसे जबरन बाईपुर क्षेत्र स्थित एक कमरे में खींच लिया। वहां उसने मारपीट की और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह जान से मार देगा। जब मोहनी ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाने की चेतावनी दी, तो युवक घबरा गया और उसे स्कूल के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

घटना से भीतर तक टूट चुकी छात्रा ने किसी तरह खुद को संभालकर घर पहुंचकर अपनी बहन को पूरी आपबीती बताई। बहन ने उसे ढांढस बंधाया और बच्चों को स्कूल से लेने चली गई। इसी दौरान मोहनी ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बहन के लौटने पर वह कमरे में फंदे से लटकी मिली। परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद सिकंदरा थाने की पुलिस ने अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे न सिर्फ मृतका के परिवार में बल्कि मोहल्ले में भी भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल है। वहीं, पुलिस की चुप्पी ने इस दर्दनाक घटना को और ज्यादा शर्मनाक बना दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment