सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mathura News:रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या: हाथ-पैर बांधकर उल्टा फेंका शव, घर से गहने और वाहन भी गायब

by morning on | 2025-07-24 15:49:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 148


Mathura News:रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या: हाथ-पैर बांधकर उल्टा फेंका शव, घर से गहने और वाहन भी गायब


रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या: हाथ-पैर बांधकर उल्टा फेंका शव, घर से गहने और वाहन भी गायब

Morning City

मथुरा श्रद्धा और सेवा के मार्ग पर चलने वाले एक पूर्व बीएसएफ जवान की मथुरा में दर्दनाक हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड स्थित गोपी विहार कॉलोनी की है, जहां 56 वर्षीय विनोद पांडेय (उर्फ विनोद कृष्ण दास) की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर न सिर्फ उनका कत्ल किया, बल्कि लूटपाट भी की और मौके से फरार हो गए। विनोद पांडेय मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। उन्होंने करीब 25 साल पहले बीएसएफ से एच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राधारानी की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया था। कुछ महीने पहले ही वे राधाकुंड की गोपी विहार कॉलोनी में अपने भाई द्वारा बनवाए घर में अकेले रहने लगे थे।

बुधवार को पूरे दिन जब वे घर से बाहर नहीं निकले, तो पास में रहने वाले विष्णुदास बाबा शाम को उनका हालचाल लेने पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। विनोद का शव रसोई में उल्टा पड़ा था, उनके हाथ-पैर और मुंह कपड़े से कसकर बांधे गए थे। बाबा ने शोर मचाया तो कॉलोनी में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के अंदर राधारानी की मूर्ति का श्रृंगार बिखरा हुआ था। घर से कई आभूषण गायब मिले और साथ ही एक स्कूटी व बाइक भी नहीं मिलीं। प्रथम दृष्टया मामला लूट के इरादे से हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात समेत फॉरेंसिक टीम ने मौके का गहन निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद साफ नहीं है लेकिन लूट के साथ पूर्व बीएसएफ जवान की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment