सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:आम के बाग में जमकर रोज होता है लाखों का जुआ

by morning on | 2025-07-24 16:16:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 107


Mainpuri News:आम के बाग में जमकर रोज होता है लाखों का जुआ

फोटो परिचय- खुलेआम जुआ खेलते हुए लोग, वायरल वीडियो का फोटो।


- जुआ खेलते हुए लोगो का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Morning City


मैनपुरी/एटा जनपद एटा के निकटवर्ती थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव बीरवनीं नगला पंचम की तरफ स्थित आम के बाग में रोज ही लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक बीडियो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। अब पुलिस सफाई देते हुए वायरल वीडियो पुराना बता रहीं है। वहीं वायरल बीडियो 21 जुलाई का बताया जा रहा है। यह जानकारी सूत्रो से मिली है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है।

ज्ञात हो कि नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि जनपद एटा क्षेत्र के गांव बीरवनीं, नगला पंचम स्थित आग के बाग में काफी दिनों से लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है यहां पर मैनपुरी, एटा, कासगंज आदि के जुआरी अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते है। जो बेखौफ होकर पूरे दिन जुआ खेलकर हार जीत की बाजी लगाते है। सबसे बड़ी बात है कि इन्हे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। यह काफी दिनो से एक ही जगह पर जुआ खेलकर हार जीत की बाजी लगा रहे है।

आखिर किसकी मेहरवानी से लाखों रुपए का जुआ
एटा के थाना जसरथपुर के गांव बीरवनीं नगला पंचम स्थित आम के आग में लाखों रुपए का जुआ लगभग रोज खेला जाता है। लेकिन इस खेल के पीछे एक सवाल है कि आखिर किसकी मेहरवानी से रोज ही लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा है। सूत्र बताते है कि जुआरी इस खेल को खेलने के लिए पुलिस की सेवा में लगे रहते है। शायद इसीलिए यह खेल चल रहा है।

क्या बोले सीओ अलीगंज
थाना जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव बीरवनीं में जुआ का खेल होने की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो की भी जानकारी मिल चुकी है। लेकिन जब बीरवनीं के पास जसरथपुर पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर एक जुआ होता हुआ पाया गया था, लेकिन यह जुआरी वायरल वीडियो वाले नहीं है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रहीं है। जल्द ही जुआरियों पर कार्रवाई की जाएगी।- नितेश गर्ग, सीओ अलीगंज एटा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment