सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:शराब पीने से टोकना पड़ा महंगा पीट-पीट कर हत्या

by morning on | 2025-07-24 16:32:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


Agra News:शराब पीने से टोकना पड़ा महंगा पीट-पीट कर हत्या


किशोरपुरा में जनरल स्टोर संचालक अशोक कुशवाह की पीट-पीट कर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Morning City

आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा इलाके में एक जनरल स्टोर दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना का कारण मामूली सा था—दुकानदार ने अपनी दुकान के पीछे शराब पी रहे युवकों को टोका भर था, लेकिन यह टोकना उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। मृतक की पहचान अशोक कुशवाह के रूप में हुई है, जो किशोरपुरा पुलिया के पास जनरल स्टोर चलाते थे। बुधवार देर रात जब अशोक दुकान पर मौजूद थे, तभी कुछ युवक दुकान के पीछे खाली जगह में बैठकर शराब पीने लगे। अशोक ने विरोध किया और युवकों को टोका तो कहासुनी शुरू हो गई। पहले तो युवक वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटे और सीधे दुकान के अंदर घुस आए। वहां उन्होंने न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि अशोक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अशोक के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।

घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और परिजन दौड़कर आए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल अशोक को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। हत्या के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों—अनिल, देशदीपक, सदाशिव, हरीओम और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अशोक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और जनरल स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में गश्त बढ़ा दी है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment