सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मैनपुरी की सड़को पर टप्पेबाजों के गिरोह का आतंक

by morning on | 2025-07-24 16:44:15 Last Updated by morning on2026-01-27 15:28:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 120


Mainpuri News:मैनपुरी की सड़को पर टप्पेबाजों के गिरोह का आतंक

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- दो और महिलाएं बनीं इनका शिकार, तलाश कर रहीं पुलिस

Morning City

मैनपुरी। कोतवाली सदर के इलाका क्षेत्र स्थित मैनपुरी शहर की सड़कों पर टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है। हाल ही में दो और महिलाएं इन टप्पेबाजों का शिकार हो गईं, जिनसे शातिर अपराधी उनके जेवर उतरवाकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले दर्ज कर लिए हैं, लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित ईशन नदी पुल पर हुई वारदात पुरानी बस्ती देवपुरा की निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि 7 जुलाई को वह अपनी बहन मीरा देवी के साथ मायके जसवंत नगर जाने के लिए ईशन नदी पुल पर आई थीं। राधारमन रोड पर एक रेस्टोरेंट के सामने दो अजनबी लोग उनके पास आए और बातों में उलझाकर उन्हें पास की एक गली में ले गए। वहां उन्होंने मुन्नी देवी और उनकी बहन मीरा देवी के कुंडल उतरवा लिए और फरार हो गए।

कपड़े का बंडल देकर महिला से टप्पेबाजी
ऐसी ही एक अन्य घटना मोहल्ला अग्रवाल न्यू बस्ती निवासी रूना देवी के साथ हुई। रूना देवी ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई की शाम को वह बाजार करने गई थीं। घंटाघर चौराहा के पास उन्हें दो लोग मिले और बातों में उलझाने लगे। उन्होंने रूना देवी को कपड़े का एक बंडल दिया, और उनकी बातों में आकर रूना देवी ने अपनी अंगूठी, एक पेंडल टॉप्स और मोबाइल गंवा दिया। टप्पेबाजों के जाने के बाद जब उन्हें अपनी सुध आई, तो उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने दर्ज किए मामले, तलाश जारी
दोनों ही मामलों में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिए है और टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment