सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:गलत बिजली चोरी के मुकदमे में जारी कर दी गई आरसी

by morning on | 2025-07-25 16:04:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 189


Mainpuri News:गलत बिजली चोरी के मुकदमे में जारी कर दी गई आरसी

फोटो परिचय- प्रार्थना देने पहुंचीं पीड़िता मधू गुप्ता व उनके पति।


- पड़िता ने डीएम से शिकायत करके लगाई गुहार, आरसी वापस कराने की मांग

Morning City

मैनपुरी/कुरावली नगर के मोहल्ला घरनाजपुर नई बस्ती स्थित एक मकान में कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन होने के बाद भी कुरावली उपकेंद्र के जेई ने मध्य रात्रि के करीब बिजली चेकिंग दिखाकर मकान में बाईपास केबिल डालकर बिजली चोरी किए जाने का बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया, जबकि पीड़िता का कहना है उसके पहले से ही कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन था, उसके द्वारा कोई बाईपास केबिल नहीं डाली गई थी, अब पीड़िता ने डीएम और एडीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर आरसी वापस कराने की गुहार लगाई है।

कुरावली के मोहल्ला घरनाजपुर नई बस्ती निवासी मधू गुप्ता पत्नी आदेश कुमार गुप्ता के अनुसार उनके मकान पर दो किलो बॉट का कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन पहले से था, 14 जून 2023 को कुरावली उपकेंद्र के जेई त्रिलोकी सिंह कर्मचारियों के साथ उनके घर में बिना बताएं चेकिंग की गई, जिसकी मधू को कोई जानकारी नहीं दी गई, इसके बाद उनके द्वारा यह कहकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया कि उनके मकान पर इनकमिंग केबिल के अलावा बाईपास केबिल डालकर कॉमर्शियल बिजली चोरी की जा रहीं थी, इसके बाद जेई द्वारा अधिशाषी अभियंता कार्यालय में भरी गई विद्युत चेकिंग रिपोर्ट में कूटरचित हस्तलेख में एलएमवी 1 के स्थान पर एलएमवी टू एवं घरेलू के स्थान पर कॉमर्शियल बताते हुए विद्युत राजस्व निर्धारण कर गलत तरीके से आरसी जारी कर दी गई।

नायाब तहसीलदार व कर्मी कर रहे परेशान
विद्युत विभाग से आरसी जारी होने के बाद बसूली के लिए आरसी तहसील कुरावली को जारी कर दी गई, जिसके बाद तहसील से नायाब तहसीलदार अखिलेश गोयल व अमीन धन सिंह, नरेश मधू गुप्ता को बसूली के लिए परेशान कर रहे है। अब जेई ने घरेलू विद्युत कनेक्शन की लाइन यह कहकर कटवा दी है कि उसके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

बिजली चोरी के केस में मधू ने करा ली जमानत
बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद मधू गुप्ता ने न्यायालय में हाजिर होकर अपनी जमानत भी करा ली है। जबकि अधिशाषी अभियंता के ऑफिस से जारी की गई आरसी में कॉमर्शियल चोरी का जिक्र किया गया है। उन्होने डीएम व एडीएम से काटी गई बिजली की लाइन जुड़वाने और जारी की गई आरसी वापस कराने की मांग की गई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment