सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mathura News:वृंदावन में फर्जी सीओ गिरफ्तार

by morning on | 2025-07-25 16:41:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 104


Mathura News:वृंदावन में फर्जी सीओ गिरफ्तार

बंगाल का युवक वर्दी पहनकर कर रहा था उगाही की तैयारी, सीबीआई का फर्जी आईडी भी बरामद

Morning City

मथुरा धार्मिक नगरी वृंदावन में शुक्रवार को एक फर्जी पुलिस अधिकारी की करतूत का पर्दाफाश हुआ, जिसने पुलिस वर्दी की आड़ में लोगों को धमकाकर उगाही की तैयारी कर रखी थी। खुद को पश्चिम बंगाल पुलिस का सीओ बताकर लोगों पर रौब झाड़ने वाला यह युवक बंगाल का रहने वाला है, जो पहले भी एक बार जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वृंदावन के केशीघाट क्षेत्र में शुक्रवार को 32 वर्षीय सिद्धार्थ चक्रवर्ती, निवासी चंदन नगर, हुगली (पश्चिम बंगाल), पुलिस की सीओ वर्दी पहनकर घूमता पाया गया। स्थानीय लोगों को उसके हावभाव और रौब में कुछ असामान्यता नजर आई, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही रंगजी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया और जवाबों में उलझता चला गया। इस पर संदेह गहराया और पुलिस उसे कोतवाली ले गई। वहां सख्ती से पूछताछ करने पर सिद्धार्थ ने कबूल कर लिया कि वह फर्जी अधिकारी है और वर्दी पहनकर लोगों को धमकाकर अवैध वसूली की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सीबीआई का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ। सिद्धार्थ ने बताया कि वह 5 जुलाई को मथुरा आया था और 16 जुलाई से वृंदावन में एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। वह लगातार विभिन्न स्थानों की टोह ले रहा था, ताकि जहां-जहां वसूली करना संभव हो, वहां जाकर दबाव बना सके। उसने शराब ठेकों पर भी वसूली की कोशिश की थी और आम लोगों को धमका रहा था।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सिद्धार्थ वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में इसी तरह की फर्जीवाड़े की वारदात में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। वह स्नातक पास है और बेहद शातिर तरीके से फर्जी पहचान बनाकर अधिकारियों की तरह बर्ताव करता है। उसका उद्देश्य आम नागरिकों को भ्रमित कर डराना और पैसे ऐंठना था। फिलहाल वृंदावन कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गंभीर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज निर्माण और सरकारी पहचान के दुरुपयोग के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस युवक का नेटवर्क अन्य शहरों या राज्यों में तो नहीं फैला है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment