सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Firozabad News:ऑनलाइन जहर मंगाकर पति की खिचड़ी में मिलाया मौत

by morning on | 2025-07-25 16:54:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 163


Firozabad News:ऑनलाइन जहर मंगाकर पति की खिचड़ी में मिलाया मौत


प्रेमी संग पत्नी ने रची थी सुनील की हत्या की खौफनाक साजिश

Morning City

फिरोजाबादआगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक बेहद चौंकाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। ढाई महीने पहले जिस युवक की मौत को परिवार ने सामान्य समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था, वो असल में एक सुनियोजित हत्या निकली। हैरानी की बात ये कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गहराई से जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला टूंडला क्षेत्र के उलाऊ गांव का है। यहां 32 वर्षीय सुनील अपनी पत्नी शशि और दो बेटों के साथ रहता था। 12 साल पहले हुई इस शादी में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बीते एक साल से शशि का गांव के ही रहने वाले यादवेंद्र नामक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। यादवेंद्र एक ड्राइवर है और वह खुद भी शादीशुदा है।

सुनील की मौत 14 मई को हुई थी। उस समय परिजनों को यह सामान्य मौत लगी, क्योंकि सुनील की तबीयत एक दिन पहले बिगड़ी थी और अस्पताल से वह ठीक होकर लौट आया था। किसी को शक नहीं हुआ, और परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन करीब ढाई महीने बाद सुनील की मां ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बहू के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेटे की मौत के बाद वह ग़मज़दा नहीं है, बल्कि एक युवक को घर बुलाकर घंटों साथ समय बिताती है। पुलिस ने जांच की तो घर से सल्फास की पुड़िया बरामद हुई, जो ऑनलाइन खरीदी गई थी। इसके बाद जब पुलिस ने शशि और यादवेंद्र के मोबाइल फोन खंगाले, तो कॉल डिटेल और मैसेज से उनके संबंध और साजिश की पुष्टि हो गई।

पूछताछ में शशि ने खौफनाक सच्चाई कबूलते हुए बताया कि उसने और यादवेंद्र ने मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 13 मई को दही में सल्फास मिलाकर सुनील को दिया गया था। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच गया। अगले दिन 14 मई को फिर से खिचड़ी में सल्फास मिलाकर सुनील को दिया गया। इस बार वह जान नहीं बचा सका और घर में ही उसकी मौत हो गई। अब जब पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा हटाया है, तो गांव और परिजन स्तब्ध हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच आगे भी जारी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment