सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Alighar News:आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 20640 अभ्यर्थी पंजीकृत

by morning on | 2025-07-26 16:31:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


Alighar News:आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 20640 अभ्यर्थी पंजीकृत



आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 20640 अभ्यर्थी पंजीकृत

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं-संजीव रंजन, डीएम


Morning City

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी, प्रारंभिक परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने सख्त चेतावनी के साथ दिशा-निर्देश दिए हैं।

डीएम ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स, केंद्र व्यवस्थापकों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा की पवित्रता एवं गोपनीयता से कोई भी खिलवाड़ क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने मजिस्ट्रेट्स को परीक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रविवार को 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली आरओ-एआरओ की परीक्षा में 20640 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में नकलविहीनता, अनुशासन और पारदर्शिता सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता, उदासीनता अथवा अनुचित लाभ की स्थिति में दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इन संस्थानों में आयोजित होगी परीक्षा:

बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, डीएस डिग्री कॉलेज (ब्लॉक-ए व बी), रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज (ब्लॉक-ए व बी), चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, श्री माहेश्वर गर्ल्स/बॉयज इंटर कॉलेज, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, डीएस इंटर कॉलेज, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल, नीहार मीरा स्कूल, सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर, जनता इंटर कॉलेज छेरत, रघुवीर बाल मंदिर, रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल, अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, खैर इंटर कॉलेज, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास, लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा, के एंड एसआरएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जलाली, श्री लक्ष्मीराज इंटर कॉलेज गभाना, आयशा तरीन मॉर्डन पब्लिक स्कूल, हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल तालानगरी, गगन पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment