सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mathura News:झोपड़ी में सो रही छह साल की मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता

by morning on | 2025-07-27 15:53:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 103


Mathura News:झोपड़ी में सो रही छह साल की मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता


मां के पास सोई 6 साल की पलक सुबह हुई गायब, मथुरा के कोसीकलां से अपहरण की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी

Morning City

मथुरा कोसीकलां में शनिवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां फुटपाथ किनारे बनी अस्थाई झोपड़ी में सो रही छह साल की मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। बच्ची की गुमशुदगी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से राजस्थान के डीग स्थित थाना कामां के चील महल क्षेत्र के निवासी पवन उर्फ परदेशी परिवार के साथ मथुरा के कोसीकलां में नंदगांव रोड पुल के पास झोपड़ी डालकर रहते हैं और सड़क किनारे लोहे के तसले व प्लास्टिक के घरेलू सामान बेचते हैं। पवन ने बताया कि शनिवार रात वे पत्नी और तीन बच्चों के साथ सोए थे। सुबह करीब 4 बजे पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उनकी छह वर्षीय बेटी पलक बिस्तर से गायब है। परिजनों ने पहले आसपास तलाश की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने कोसीकलां पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और खोजी टीमें बच्ची की तलाश में लगी हुई हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पलक की तलाश में पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी जुटे हैं। अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment