सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Hathras News:स्कूल बस पर गिरा हाई टेंशन लाईन का तार बड़ा हादसा होने से बचा

by morning on | 2025-07-28 15:18:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 180


Hathras News:स्कूल बस पर गिरा हाई टेंशन लाईन का तार बड़ा हादसा होने से बचा

फोटो -स्कूल बस 


स्कूल बस पर गिरा हाई टेंशन लाईन का तार बड़ा हादसा होने से बचा

Morning City

हाथरस जाको राखे साईंया मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय यह कहाबत आज एबीजी गुरुकुलम सासनी की स्कूल बस पर एचटी लाईन का तार गिरने के बाद चरितार्थ हो गई। तार टूटकर गिरने के बाद बस में आग लग गई। मगर तब तक बच्चे बस से उतर चुक थे, और एक बडा हादसा होने से टल गया।

सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार एबीजी गुरुकुलम की स्कूल बस विजयगढ़ से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची थी, बच्चों को उतारने के बाद चालक नौहवत सिंह किसी काम से बस से उतरकर काम करने लग गया बस को स्कूल के गेट के बाहर खड़ी कर दी तथा परिचालक पप्पू बस में बैठकर खाना खाने लगा। तभी अचानक एचटी लाईन का तार टूटकर बस पर गिर गया। तार गिरते ही बस में आग लग गई, आग लगने वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। आग लगते ही परिचालक ने बस से कूद गया किसी प्रकार उसने अपनी जान बचाई। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण बस में हजारों का नुकसान हो गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी फौरी कार्रवाई करते हुए एचटी लाइन को दुरुस्त किया। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। अगर बस में बच्चे होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment