सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:पुलिस ने पीटा अधिवक्ता मामले ने पकडा तूल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

by morning on | 2025-07-28 15:27:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 113


Hathras News:पुलिस ने पीटा अधिवक्ता मामले ने पकडा तूल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


पुलिस ने पीटा अधिवक्ता मामले ने पकडा तूल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कोतवाली में कराई सिपाही के खिलाफ दी तहरीर

Morning City 

 हाथरस कोतवाली सासनी में एक सिपाही द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्रता और उसकी पिटाई करना भारी पड गया। अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया। अधिवक्ताओं ने कथित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई हेतु एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा और कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

सोमवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता राजेश कुमार लवानियां एडवोकेट पुत्र श्री सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी मोहल्ला बारहसैनी के साथ ज्ञापन देते हुए अधिवक्ताओं ने कहा है कि राजेश लवानियां एडवोकेट तथा उनका पुत्र हर्षित लवानिया एडवोकेट तहसील सासनी में विधिक व्यवसाय करते है। घटना दिनाक सत्ताईस जुलाई को सुबह करीब ग्यारह बजकर पैंतालीस मिनट की है राजेश लवानियां का पुत्र मेरे मकान निर्माण के ठेकेदार रामकिशोर निवासी नगला मियां सासनी देहात के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देने गया था। प्रभारी निरीक्षक ने उस पर आदेश करके दे दिया और बाहर आया तभी थाने में तैनात पुलिस कर्मी ने उस को रोक लिया तथा पुत्र को गली देते हुए कहने लगा कि मैंने तुम्हारा फैसला करा दिया है, मिस्त्री को 15000/- रूपये दे दो तब राजेश लवानियां एडवोकेट के पुत्र हर्षित लवानियां एडवाकेट ने कहा कि आप भली भांति जानते हैं, कि में अधिवक्ता हूँ। यह सुनकर कथित सिपाही और उग्र हो गया और सभी अधिवक्ताओं के लिये अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए हर्षित लवानियां एडवोकेट को लात व थप्पड़ मारे जिससे मेरे पुत्र को गंभीर चोट आईं। थाने में उपस्थित पत्रकार नीतू कुमार शर्मा व धर्मेन्द्र चैधरी पत्रकार मौजूद थे। उन्होंने कथित सिपाही से कहा कि यह अधिवक्ता है ऐसा क्यूँ कर रहे हो तब कथित सिपाही े नीतू शर्मा के पीछे भागा तो हर्षित लवानियां एडवोकेट मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तब कथित सिपाही ने उसका फोन तोड़ दिया और जान से मारने कि धमकी देकर चला गया। अधिवक्ताओं ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता राजेश लवानियां ने कोतवाली में भी एक तहरीर देते हुए कथित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने हेतु तहरीर दी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment