सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:आगरा धर्मांतरण कांड में बड़ा खुलासा कोर्ट में पेश हुए 10 आरोपी, आयशा समेत 4 की रिमांड बढ़ी

by morning on | 2025-07-29 15:26:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 173


Agra News:आगरा धर्मांतरण कांड में बड़ा खुलासा कोर्ट में पेश हुए 10 आरोपी, आयशा समेत 4 की रिमांड बढ़ी


आगरा धर्मांतरण कांड में बड़ा खुलासा कोर्ट में पेश हुए 10 आरोपी, आयशा समेत 4 की रिमांड बढ़ी,

विदेशी फंडिंग और अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच तेज

Morning City

आगरा थाना सदर क्षेत्र की दो सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण के मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस संगठित गिरोह की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। मिशन अस्मिता के तहत काम कर रही पुलिस ने इस अवैध धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड एसबी कृष्णा उर्फ आयशा सहित अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इसी मामले में 10 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि मुख्य सरगना आयशा समेत 4 आरोपियों की पुलिस रिमांड 1 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई को रिमांड की अवधि पूरी होने पर सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पहले 6 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया, इसके बाद आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, शेखर राय उर्फ अली हसन, रहमान कुरैशी और मोहम्मद अली को दोबारा रिमांड पर लिया गया है। मुख्य अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन सिंह कुशवाह ने बताया कि इन चारों से अभी और पूछताछ की जाएगी, जिससे गिरोह की गहराई तक पहुंचा जा सके। इससे पहले पुलिस ने छह राज्यों में दबिश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के मुस्तफाबाद से अब्दुल रहमान, उसके दो बेटों और अन्य सहयोगियों को पकड़ा गया था। पुलिस की कार्रवाई में आगरा, दिल्ली, रोहतक और देहरादून की लड़कियों को भी इस गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह को विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग मिल रही थी। प्रारंभिक साक्ष्य के अनुसार आयशा के पास दुबई और कनाडा से डॉलर और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से फंड आया करता था, जिसका इस्तेमाल युवतियों को फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने में किया जाता था। आयशा ने खुद यह स्वीकार किया है कि धर्मांतरण के बाद उन्हीं पैसों से युवतियों को सहायता दी जाती थी। फिलहाल आयशा, अली हसन, रहमान कुरैशी और मोहम्मद अली की रिमांड पुलिस को मिलने के बाद अब जांच और तेज हो गई है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय बन चुका है, जिस पर पुलिस कमिश्नरेट की टीमें बारीकी से काम कर रही हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment