सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:बहनोई को आत्महत्या का संदेश भेज गायब हो गया युवक

by morning on | 2025-07-30 16:17:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 216


Mainpuri News:बहनोई को आत्महत्या का संदेश भेज गायब हो गया युवक

फोटो परिचय- शादी के समय का फोटो



- शादी के तीन महीने बाद ही नवविवाहिता ने दिया दर्द, युवक की तलाश में जुटी पुलिस

Morning City

मैनपुरीकिशनी कस्वा में क्लीनिक संचालन कर रहे युवक ने बहनोई को आत्महत्या का संदेश भेजा और लापता हो गया। युवक के पिता की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव बड़ागांव निवासी वेद सिंह शाक्य पुत्र बीरबल ने थाना पुलिस को पुत्र के गायब होने की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका 27 वर्षीय बेटा अंकित शाक्य किशनी के पृथ्वीपुर रोड पर किराए की दुकान में क्लीनिक चलाता था। वहीं पर कमरा लेकर रहता था। मंगलवार की रात 11.30 बजे उनके बेटे ने उनके दामाद सत्येंद्र पुत्र रामदीन निवासी गांव नगला कुआं थाना कुर्रा के मोबाइल पर एक भावुक मैसेज लिखकर भेजा। बहनोई सत्येंद्र ने सुबह मैसेज देखा और जब अंकित को फोन लगाया तो अंकित का फोन बंद बता रहा था। इसके बाद उनके दामाद ने उन्हें सूचना दी, तब से वह हर रिश्तेदारी में जान पहचान की जगह अपने बेटे को तलाश कर रहे हैं। परंतु उनका बेटा उन्हें नहीं मिला है।

पत्नी को विश्वास दिला पाना कठिन हैं
अंकित ने अपने बहनोई को संदेश में लिखा था कि उसे माता पिता से कोई शिकायत नहीं है। वह एक गलत कदम उठाने जा रहा है। वह अपने जीवन से थक गया है। इसलिए दुनिया छोड़ रहा है। उसने इसके लिए माता-पिता से माफी भी मांगी। अंत में युवक ने लिखा कि जिससे उसकी शादी हुई उसे यह लगता है कि वह गलत है। वह अपनी पत्नी की सोच को बदल नहीं सकता क्योंकि यदि वह सुबह लेट उठता है तो उसकी पत्नी को ऐसा लगता है कि वह रात को कहीं गया था। पत्नी को विश्वास दिला पाना बहुत कठिन है। उसे कहीं ढूंढा ना जाए, क्योंकि वह मिलेगा नहीं। वह अपने आपको नहर में प्रवाहित करने जा रहा है।

तीन माह पूर्व हुई है अंकित की शादी
अंकित की शादी तीन माह पूर्व 24 अप्रैल 2025 को हुई थी। उसकी पत्नी ससुराल में अभी भी मौजूद है। पिता ने परिवारीजनों व रिश्तेदारों के साथ आकर पुलिस को पुत्र के गायब हो जाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी है। पुलिस ने अंकित की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंकित के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment