सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कैंपा कोला की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी

by morning on | 2025-07-30 16:22:54 Last Updated by morning on2026-01-27 13:33:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 242


Mainpuri News:कैंपा कोला की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी

फोटो परिचय-जानकारी देते हुए सीओ सिटी संतोष कुमार।



- साइबर क्राइम पुलिस ने दवोचा ठग, नकदी, मोबाइल आदि वरामद

Morning City

मैनपुरीजनपद की साइबर क्राइम पुलिस ने कैंपा कोला की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिसके कब्जे से एक लाख 78 हजार रुपए की नकदी और चार मोबाइल वरामद किए है। आरोपी लोगो को नौकरी भी दिलाने का झांसा देता था। इतना ही लोगो को रुपए देने का झांसा देकर बैंकों में खाते भी खुलवाता था।

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव भोजपुरा निवासी गौरव राजपूत पुत्र धर्मेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कैंपा कोला की डीलरशिप दिलाने के नाम पर उनसे 10.83 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु की थी।

दिल्ली के क्रांतिनगर से दवोचा आरोपी
पुलिस ने जांच में पाया कि दिल्ली के इलाका क्रांतिनगर निवासी युवक मुकेश पुत्र रंजीत मूल निवासी जहांगीरपुर बरबीधा बिहार ने ठगी की है जिसको गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछतांछ में उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। वह स्वीकार किया कि विभिन्न बैंको में खाते खुलबाकर वह लोगो से ठगी करता था।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment