सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:रोज देरी से खुलता है जलालपुर स्कूल का गेट बच्चे करते इंतज़ार

by morning on | 2025-07-30 16:26:40 Last Updated by morning on2025-10-10 10:12:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 239


Mainpuri News:रोज देरी से खुलता है जलालपुर स्कूल का गेट बच्चे करते इंतज़ार

फोटो परिचय-स्कूल के गेट के बाहर खड़े बच्चे।



- बच्चे पहुंच गए स्कूल, लेकिन शिक्षक रोज लेट ही आते

Morning City

मैनपुरीसुल्तानगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुलने से स्कूली बच्चे परेशान होते रहे। बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन शिक्षक नदारद थे, जिसके कारण उन्हें स्कूल के गेट पर ही इंतजार करना पड़ा। कुछ बच्चों ने तो थककर अपने स्कूल बैग गेट पर ही टांग दिए।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार 50 से कम बच्चों वाले प्राथमिक विद्यालयों को पड़ोसी स्कूलों में समायोजित करने का फैसला कर रही है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है कि जहां सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। जलालपुर निवासी बालक राम पाल ने बताया कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक अक्सर देरी से आते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार शिक्षकों से समय पर आने का अनुरोध किया है, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है। एक अन्य ग्रामीण, मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल आमतौर पर समय पर खुलता है, लेकिन आज एक भी शिक्षक नहीं आया। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment