सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Etawah News:शिवपाल बोले लाल पेन से लिख लो अधिकारियों के नाम, सरकार बदलने पर होगी कार्रवाई....

by morning on | 2025-07-31 07:18:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 277


Etawah News:शिवपाल बोले लाल पेन से लिख लो अधिकारियों के नाम, सरकार बदलने पर होगी कार्रवाई....



शिवपाल बोले लाल पेन से लिख लो अधिकारियों के नाम, सरकार बदलने पर होगी कार्रवाई....

Morning City

इटावा।  उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद के जसवन्तनगर में एक निजी होटल का उदघाटन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने पर उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी तो जनता को परेशान कर रहे।

बीजेपी की सरकार में बड़ा भ्रष्टाचार
इटावा के जसवंत नगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता परेशान हो चुकी है। आप सभी ने देखा होगा कि बिजली के बिल कितने ज्यादा आ रहे हैं बिजली विभाग जनता को किस तरीके से परेशान कर रहा है यह तो सभी को पता है। जब अपनी सरकार प्रदेश में थी तो बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या जनता को नहीं होती थी साथ-साथ पुलिया निर्माण का काम भी तेजी के साथ फटाफट होता था। बीजेपी की सरकार में आप जिस विभाग में चले जाएं वहां सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार आपको मिलेगा। बीजेपी ने आम जनता को इस कदर परेशान कर रखा है कि अब जनता ने भी भाजपा को सत्ता से बाहर दिखाने का फैसला कर लिया है।

बीजेपी के मंत्रियों की भी सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि भाजपा के सरकार में लगातार जनता ने परेशानियों का सामना किया है। हम तो जनता से कहते हैं आप उन अधिकारियों का लाल पेन से नाम लिख लो जो अधिकारी आपको परेशान कर रहे हैं। सरकार बदलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी। क्योंकि अब माहौल बदल चुका है 1 साल बचा है। वहीं हमने फैसला कर लिया है कि अगर हमारा कोई कार्यकर्ता सिफारिश करेगा तो उनकी कोई भी सिफारिश नहीं मानी जाएगी।

संवाददाता:रोहित सिंह चौहान

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment