सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:बालूगंज चौकी की पूरी टीम सस्पेंड: लापरवाही पर कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, आठ पुलिसकर्मी निलंबित

by morning on | 2025-07-31 15:02:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 80


Agra News:बालूगंज चौकी की पूरी टीम सस्पेंड: लापरवाही पर कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, आठ पुलिसकर्मी निलंबित


बालूगंज चौकी की पूरी टीम सस्पेंड: लापरवाही पर कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, आठ पुलिसकर्मी निलंबित

Morning City

आगराअपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के मोर्चे पर नाकामी ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। बालूगंज चौकी इंचार्ज समेत इसी चौकी में तैनात सभी आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) आदित्य कुमार के निर्देश पर की गई, जिसकी पुष्टि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शहर सोनम कुमार ने की है। एक साथ पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने से महकमे में हड़कंप की स्थिति है।

सूत्रों की मानें तो बालूगंज क्षेत्र में बढ़ते अपराध, जनता की शिकायतों की अनदेखी और क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता इस कार्रवाई की मुख्य वजह बनी। पुलिसकर्मियों पर गश्त में लापरवाही, सूचना संकलन में ढिलाई और जनशिकायतों को समय से निस्तारित न करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि पुलिसिंग में लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी पद हो।

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई केवल अनुशासनहीनता पर रोक लगाने के लिए नहीं, बल्कि पूरे महकमे को सतर्क करने का संदेश भी है। उन्होंने अन्य पुलिस इकाइयों को भी सचेत करते हुए स्पष्ट किया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर अब बख्शा नहीं जाएगा। निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू की गई है, जिसमें उनकी ड्यूटी से जुड़े रजिस्टर, गश्त रिपोर्ट और शिकायत निस्तारण की प्रक्रियाओं का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा। इस कदम को बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि जनता की सुरक्षा में चूक करने वालों को अब सेवा में बने रहने का अधिकार नहीं रहेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment