सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:औंछा थाने के दरोगा पर घूस लेकर दंपति की मारपीट का आरोप

by morning on | 2025-08-01 15:58:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 190


Mainpuri News:औंछा थाने के दरोगा पर घूस लेकर दंपति की मारपीट का आरोप

फोटो परिचय- शिकायत करने पहुंचा पीड़ित प्रदीप कुमार।


- दंपति को दरोगा ने तमकर मारापीटा, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

Morning City

मैनपुरीजनाब यह मैनपुरी खाकी है जो कभी कभी ऐसे काम कर देती है। जो यादगार बन जाते है। औंछा थाने में तैनात दरोगा पर दूसरे पक्ष से घूस लेकर एक दंपति को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने दरोगा की शिकायत महिला आयोग सहित उच्चाधिकारियों से की है।

औंछा थाना क्षेत्र के गांव बल्लमपुर निवासी पीड़िता सुमनलता पत्नी प्रदीप कुमार महिला अयोग सहित एसपी को भेजी शिकायत में आरोप लगाए है कि उसके देवर भूपेंद्र व उसकी पत्नी पिंकी उसके ही मकान पर अवैध कब्जा कर रहे है। मकान पर कब्जा करने के दौरान आरोपियों ने सास कमलादेवी को बुरी तरह मारापीटा। इस मामले की शिकायत पर औंछा थाने के दरोगा ऊदल सिंह व थाने के दीवान बांकेलाल ने आरोपियों से घूस के रुप में पांच हजार रुपए लेकर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए महिला सुमनलता और उसके पति प्रदीप को बुरी तरह मारापीटा।

दरोगा ने पीड़ित महिला को दी धमकी
पीड़ित महिला सुमनलता का आरोप है कि औंछा थाने के दरोगा ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उसे और उसके पति को बुरी तरह मारापीटा, इसके साथ ही दरोगा ने पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है।

क्या बोले सीओ कुरावली
इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा एक प्रार्थना देकर आरोप लगाए गए है। इस संबंध में पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, जांच के बाद ही दोषी पर कार्रवाई की जा सकती है।- सच्चिदानंद सिंह, सीओ कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment