सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:प्रदेश में महिलाओं पर जमकर हो रहा अत्याचारः स्वामी प्रसाद मौर्य

by morning on | 2025-08-01 16:33:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 248


Mainpuri News:प्रदेश में महिलाओं पर जमकर हो रहा अत्याचारः स्वामी प्रसाद मौर्य

फोटो परिचय-स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करते लोग।


- अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया जोशीला स्वागत

Morning City

मैनपुरीजनपद के कस्वा करहल से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का युवा सम्यकशील सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने गांव नौरमई निकट फूल मालाएं व मुकुट पहनकर जोशीला स्वागत किया, वह अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में आगरा की तरफ एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। जिस दौरान उनके समर्थको ने हाईवे पर रोककर उनका स्वागत किया।

स्वागत समारोह के दौरान उन्होने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दलित पिछड़े आदिवासियों पर झूठे दर्जनों मुकदमे लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम कर रही है। पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार खुलेआम किया जा रहा है, इस दौरान में अपराधियों की तूती बोल रहीं है। पीड़ितो की थाने में सुनीं नहीं जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जगह सरकार संरक्षण कर रही है, सरकार के संरक्षण में सड़कों पर महिलाओं के साथ अश्लीलता का नंगा नाच करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

विरोध करने वालों पर ही हो रहीं कार्रवाई
श्री मौर्य ने आगे कहा कि इस भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करने का काम कर रहा है, सरकार महंगाई, बेरोजगारी और विकास की बात छोड़कर युवाओं को धर्म के नाम पर भटका रही है। एक तरफ शिक्षा के मंदिरों को बंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं।

हासिए पर खड़े समाज को उनका हक व सम्मान मिले
उन्होंने कहा कि अपनी जनता पार्टी सहित 10 दलों द्वारा बनाया गया, लोक मोर्चा प्रत्येक वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी दिलाएगा। सामाजिक न्याय और समानता को मुख्य एजेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हाशिये पर खड़े समाज को उनका वास्तविक हक और सम्मान मिले।

स्वामी प्रसाद मौर्य का इन्होने किया स्वागत
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए युवा सम्यकशील सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शाक्य, संजीव यादव, जितेंद्र कुशवाहा, बलवीर सविता, सौरभ शाक्य, मंगल सिंह कुशवाहा, सतीश जाटव, सोवरन कुशवाहा, अतुल शाक्य, हरीप्रकाश, सोनू बघेल, आरवी शाक्य, रमेश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment