सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Etah News:निधौलीकलां थाने के बाद अलीगंज थाने में युवक पर पुलिस बर्बरता

by morning on | 2025-08-02 16:42:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


Etah News:निधौलीकलां थाने के बाद अलीगंज थाने में युवक पर पुलिस बर्बरता

फोटो परिचय-अपनी चोट दिखाता हुआ पीड़ित युवक।


- युवक ने सिपाहियों पर लगाए अकारण ही दुकान से उठाकर थाने लाकर पीटने के आरोप

Morning City

एटा/अलीगंज जनपद के निधौलीकलां थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद पुलिस पर बर्बरता दिखाकर मारपीट करने से युवक की मौत होने का मामला थमा भी नहीं था कि अलीगंज थाने के दो सिपाहियों ने एक युवक को अकारण ही उसे दुकान से उठा लिया और थाने लाकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई है। युवक ने सिपाहियों पर घूस मांगने के भी आरोप लगाए है। मामले की शिकायत एसएसपी एटा से की गई है।

थाना अलीगंज क्षेत्र के सराय अगहत अड्ड़ा नई बस्ती निवासी सौरभ यादव उर्फ गुल्ली पुत्र शिवराम सिंह यादव ने एसएसपी से शिकायत करके अलीगंज थाने के सिपाही गौरव पर आरोप लगाए है कि बीते गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब अलीगंज थाने के सिपाही गौरव एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ उसकी दुकान आए पूछतांछ करने की कहकर थाने लाकर चोरी की किसी घटना के संबंध में पूछतांछ की, सौरभ ने जानकारी नहीं होने की बात कहीं, सौरभ आरोप लगाते है कि उसके मना करने के बाद अलीगंज थाने के सिपाही नकुल और गौरव के द्वारा उसके साथ लात घूसों से बुरी तरह मारापीटा गया, सिपाहियों की मारपीट के बाद सौरभ के हाथ और कंधे में अंदरुनी चोंटे आ गई, सौरभ का कहना है कि सूजन होने और दर्द से हड्ड़ी टूट गई है।

सिपाहियों पर सौरभ को आएदिन परेशान करने के आरोप
पीड़ित सौरभ ने अलीगंज थाने के सिपाहियों पर आरोप लगाए है कि दोनो सिपाही उसे आएदिन परेशान करते हैं, और सिपाही सौरभ से धनराशि की भी मांग करते है। सौरभ का आरोप है कि बीते दिनो किसी व्यक्ति के माध्यम से उक्त सिपाहियों द्वारा तीन हजार रुपए की बसूली भी की गई थी।

इतने मुकदमे लगाऊंगा जिंदगी भर जेल में सड़ेगा
पीड़ित सौरभ बताते है कि उक्त दोनो सिपाही उसे धमकी देते है कि अगर सौरभ सिपाहियों के कहने में नहीं चलेगा तो उसके ऊपर इतने मुकदमे लगा दिए जायेंगे, जो वह पूरी जिंदगी जेल में ही सड़ेगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment