सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Kasganj News:पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, सिढ़ुपरा पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

by morning on | 2025-08-02 17:52:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 76


Kasganj News:पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, सिढ़ुपरा पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।


अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग

Morning City

कासगंज भले ही भाजपा सरकार गरीबों को न्याय दिलाने के लिए कोई भी कदम उठाये, लेकिन थाना सिढ़पुरा पुलिस की कार्यशैली प्रश्नचिन्ह लगते है।ऐसा ही मामला उस समय देखने में आया जब बीते दिनों एक युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहॅुचा। शिकायत कर्ता हरेन्द्रपाल सिंह पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम दहेली खुर्द थाना सिढ़पुरा ने अपर पुलिस अधीक्षक को शियती पत्र देते हुए बताया कि वह 23 जुलाई को शमशान घाट से अपने ही गांव के महेश पेन्टर का अंतिम संस्कार करके भजन गुनगुनाते हुए अपने घर वापिस जा रहा था, जैसे ही नियाज मुहम्मद के घर के सामने पहॅुचा तभी नियाज मुहम्मद,
टीपू, अफरुद्दीन, निजाम, ख्यालीराम, एक रायमशिबरा होकर मुझे गालियां देने लगे और कहने लगे इधर होकर जाना है तो राम कृष्ण के गुण मत गा नही ंतो तेरी खैर नहीं है। जब शिकायत कर्ता ने गाली देने का विरोध किया तो सभी लोगों ने उसके साथ मार पीट की, जिससे उसके गम्भीर चोटें आई है। आनन-फानन में घायल को थाने ले गये थाने से मजरूम चिठ्ठी देदी गई किसी कारण वस उस दिन पीड़ित का मेडीकल नहीं हो पाया। तो पीड़ित दूसरे दिन मजरूम चिठ्ठी लेने के लिए गया तो उसे थाने भगा दिया। उसी दिन से पीड़ित मेडीकल कराने तथा उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जिससे छुब्द होकर पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकयती पत्र देकर उक्त लेगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जब इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती से बात की गई तो उन्होने कहा कि मेरे व्हाटसएप पर शिकायती पत्र की फोटो कॉपी भेज दो में दिखवाता हॅू। जब थाना प्रभारी पवन कुमार से बात की गई तो
उन्होने बताया कि मामला झूठा है मैने सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment