सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Kanpur Dehat News:पुलिस को मिली बड़ी सफलता करीब 40 लाख की चोरी की घटना का किया खुलासा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

by morning on | 2025-08-03 11:32:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 135


Kanpur Dehat News:पुलिस को मिली बड़ी सफलता करीब 40 लाख की चोरी की घटना का किया खुलासा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फोटो - अरविंद मिश्र (पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)

पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार चोरों ने एक घर से लाखों के आभूषण और नगदी की थी पार

Morning City

कानपुर देहात कोतवाली भोगनीपुर पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब वर्ष 2024 के अक्टूबर माह मे कस्बा पुखरायां मे हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करने मे कामियाबी मिल गई। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को धर दबोचा। पुलिस ने एक स्कूटी, चोरी के कुछ आभूषण और 5500 रुपये बरामद किए। 

कानपुर देहात जिले के एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे मे वर्ष 2024 के अक्तूबर माह की 23 तारीख की रात्रि को दो चोरो ने नितेश कुमार के मकान मे सोने के आभूषण समेत करीब 40 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे लाखों की कीमत के आभूषण और नगदी पार कर ले गए थे। जिसके बाद से पुलिस घटना के खुलासे के प्रयास मे जुट गई थी। पुलिस के लिए घटना चुनौतीपूर्ण थी ।

वही जिले के एसपी अरबिंद मिश्र व एएसपी राजेश पांडे ने पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए निर्देश दिए थे । जिसके चलते सीओ संजय सिंह व कोतवाली प्रभारी अमरेंद्र बहादुर मय पुलिस बल के साथ घटना का खुलासा करने में जुटे थे । वही आज पुलिस को सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त और चोरी के आभूषण लेने वाले एक सुनार को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक जोड़ी कंगन, एक अगूंठी, 5500 रुपए और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने मामले गिरोह के अन्य सदस्यों पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment