सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

माफिया अनुपम दुबे की 2.37 करोड़ की संपत्ति कुर्क -डीएम फर्रुखाबाद के निर्देश पर बेवर थाना पुलिस की कार्रवाई

by morning on | 2025-04-21 16:43:14 Last Updated by morning on2025-10-09 06:09:52

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 116


माफिया अनुपम दुबे की 2.37 करोड़ की संपत्ति कुर्क -डीएम फर्रुखाबाद के निर्देश पर बेवर थाना पुलिस की कार्रवाई

बेवर/मैनपुरी। डीएम फर्रुखाबाद के निर्देश पर एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जनपद फर्रुखाबाद के माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे की थाना क्षेत्र के नवीगंज स्थित 2.37 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है। माफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत फतेहगढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कसरट्टा निवासी बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, इसके खिलाफ फतेहगढ़ थाना में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, इसने अवैध कमाई करके संपत्ति अर्जित की थी, बेवर क्षेत्र के नवींगंज में भी उसके दो प्लॉट है, सोमवार को डीएम फर्रुखाबाद के निर्देश पर बेवर थाना पुलिस के साथ जाकर सीओ ने माफिया अनुपम दुबे की नवींगंज स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है। सीओ ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 2.37 करोड़ रुपए है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment