सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:बम बम भोले का जयकारे लगाते कांवड़ लेकर निकले शिवभक्त

by morning on | 2025-08-03 16:17:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Mainpuri News:बम बम भोले का जयकारे लगाते कांवड़ लेकर निकले शिवभक्त

फोटो परिचय-किशनी नगर से कांवड़ लेकर निकलते शिव भक्तों से हालचाल लेते थाना प्रभारी ललित भाटी।


- थाना प्रभारी ने कावड़ियों से लिया हालचाल,किए फल वितरण

Morning City

मैनपुरी/किशनी सावन के चौथे और अंतिम सोमवार के लिए भगवान शिव शंकर की भक्तो की टोली नाचते गाते गंगाजल लेने के लिए रवाना हुई, रविवार को कई कांवड़ के जत्थे नगर व क्षेत्र से फर्रुखाबाद के श्रंगीरामपुर गंगा जी के लिए निकले। कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। 4 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार है। नगर के सिद्धपीठ शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेख की तैयारिया की जा रही है। रविवार को देहात क्षेत्र के दर्जनों युवा शिव जी की पूजा कर कांवड़ लेने जयकारा लगाकर रवाना हुए साथ ही बड़ी संख्या में दिनभर भिंड और इटावा के कावड़िए डीजे लगाकर जय भोले की नारे लगाकर निकले। नगर व आसपास के कावड़िए जल लाकर सोमवार को पास के गांव सरसईनावर में स्थित हजारी महादेव मंदिर पर जल को चढ़ाएंगे। कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शनिवार की रात से ही थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सभी वार्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चौक की और रविवार को निकलने वाले कावड़ियों को फल भी वितरण कर उनका हालचाल लिया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment