सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:ताश की बाजी पर टूटा कानून का हंटर, पुलिस ने बंद कमरे से उड़ाया जुए का फड़

by morning on | 2025-08-04 15:11:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 103


Agra News:ताश की बाजी पर टूटा कानून का हंटर, पुलिस ने बंद कमरे से उड़ाया जुए का फड़


ताश की बाजी पर टूटा कानून का हंटर, पुलिस ने बंद कमरे से उड़ाया जुए का फड़

Morning City

आगरा कमिश्नरेट आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक बंद कमरे के भीतर हार-जीत की बाजी लगाकर चल रहे जुए के अड्डे पर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी पुलिस आयुक्त आगरा और पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देश तथा सहायक पुलिस आयुक्त हरिपर्वत के निर्देशन में की गई। पूरी कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में तथा उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार और उपनिरीक्षक शुभम चौधरी की सक्रिय भूमिका में अंजाम दी गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नीम करौली आश्रम के पास केके नगर के आगे एक बंद मकान में कुछ लोग ताश की बाजी लगाकर जुए का फड़ चला रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से कुल छह जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान कन्हैया निवासी ग्राम करबैना थाना ताजगंज, हरिओम गोस्वामी निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा, वेद प्रकाश निवासी सती नगर ट्रांस यमुना, संजीव निवासी बुढाना थाना ताजगंज, सत्यप्रकाश निवासी सुभाष नगर थाना जगदीशपुरा और विवेक कुमार निवासी अर्जुन नगर थाना शाहगंज आगरा के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से ₹2,13,500 की नकदी मालफड़ के रूप में और ₹4,160 की जामातलाशी में बरामद किए। इसके साथ ही 52 ताश के पत्ते, 6 मोबाइल फोन (जिनमें 4 एंड्रॉयड और 2 कीपैड हैं), 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की गईं। वाहन मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 207 के तहत जब्त किए गए। वहीं इस दौरान बन्टी यादव निवासी बोदला थाना जगदीशपुरा और उसके चार अन्य साथी मौके से भाग निकले, जिनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस गिरोह का कोई आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस छापेमारी को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है। उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार की अगुवाई में की गई यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि कमिश्नरेट पुलिस शहर में अपराध और जुए के अड्डों को लेकर पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख अपनाए हुए है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment