सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News: बारिश ने बदला मुख्यमंत्री योगी का आगरा दौरा-सभा रद्द, अब मंडलायुक्त कार्यालय में ही होगी समीक्षा बैठक

by morning on | 2025-08-04 15:49:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 108


Agra News: बारिश ने बदला मुख्यमंत्री योगी का आगरा दौरा-सभा रद्द, अब मंडलायुक्त कार्यालय में ही होगी समीक्षा बैठक


बारिश ने बदला मुख्यमंत्री योगी का आगरा दौरा-सभा रद्द, अब मंडलायुक्त कार्यालय में ही होगी समीक्षा बैठक

Morning City

आगरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 अगस्त को प्रस्तावित आगरा दौरा अब संशोधित कार्यक्रम के तहत सीमित हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री की सर्किट हाउस में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है। अब वे सीधे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के निजी सचिव राम सूरत सविता की ओर से जारी नए कार्यक्रम में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सर्किट हाउस में होने वाले आयोजन अब नहीं होंगे। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री वहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने वाले थे और बहुप्रतीक्षित अटल पुरम टाउनशिप की भी औपचारिक लॉन्चिंग होनी थी। इसके अलावा 1753 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारियां भी की जा रही थीं, जो अब फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।

नए कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:40 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आगरा पहुंचेंगे और वहां से 12:55 बजे सर्किट हाउस जाएंगे। हालांकि वहां कोई सार्वजनिक सभा या कार्यक्रम नहीं होगा। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे वे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे, जहां आगरा मंडल के मंत्रीगण, सांसद, विधायक और एमएलसी से बैठक करेंगे। यह बैठक करीब 2:45 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

 मुख्यमंत्री की जनसभा रद्द होने के बाद सर्किट हाउस परिसर में चल रहीं तैयारियां भी रोक दी गई हैं। पार्क में वाटरप्रूफ टेंट और मंच निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लगातार बारिश और संभावित जलभराव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, जिससे कार्यक्रम में अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती थी। इस बदलाव से सबसे अधिक असर आगरा विकास प्राधिकरण (ए डी ए) पर पड़ा है। अटल पुरम टाउनशिप की लॉन्चिंग लंबे समय से प्रतीक्षित थी और मुख्यमंत्री से उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई थी। अब कार्यक्रम टलने के कारण टाउनशिप की लॉन्चिंग अनिश्चितकाल के लिए टल सकती है। अधिकारी नए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई नई तिथि घोषित नहीं की गई है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियां पहले की तरह पूरी रहेंगी, लेकिन अब दौरा अधिकतर औपचारिक और सीमित हो गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment