सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

युवक के पीट पीटकर पैर तोंड़े, फिर पिस्टल पकड़ाकर फोटो खींचा

by morning on | 2025-08-04 16:45:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 348


युवक के पीट पीटकर पैर तोंड़े, फिर पिस्टल पकड़ाकर फोटो खींचा

फोटो परिचय- करहल थाना।


- रास्ते में फेंक गए, बाइक सवार युवक को कार में डाल ले गए नामजद

Morning City

मैनपुरी करहल थाने में इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के गांव मिठ्ठनपुर निवासी युवक ने खुद पर हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक का आरोप है कि उसे परिचितों ने जबरन कार में खींच लिया और मारपीट करते हुए पैर तोड़ दिए। एक पिस्टल हाथ में पकड़ाकर फोटो भी खींचा। इसके बाद आरोपी उसे करहल थाना की भटपुरा पुलिया के पास छोड़कर भाग गए। हालांकि युवक खुद पर हुए हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं कर सका है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के गांव मिठ्ठनपुर निवासी बीटू सिंह ने करहल पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर वह अपने गांव से करहल निवासी तहेरे भाई के घर जा रहा था। जब वह करहल थाना क्षेत्र में जेपी पैलेस के पास पहुंचा, तभी कार से आए सनी सिंह निवासी झिगूपुर इटावा, पंकज निवासी चौबेपचुर, इटावा व तीन अन्य ने बाइक को रुकवा लिया। बाइक रुकते ही उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और पीटने लगे। आरोपियों ने उनके हाथ में पिस्टल पकड़ाई और फोटो खींच ली। उनके दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है, हाथ में चोट हैं। आरोपी उसे बिहारी भटपुरा पुलिया के पास फेंक कर चले गए। फोन भी आरोपियों की कार में रह गया है।

क्या बोले इंस्पेक्टर करहल थाना
प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment