सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:आगरा में चला ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान 3655 वाहन चालकों के कटे चालान, 7 वाहन किए गए सीज

by morning on | 2025-08-05 15:02:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 129


Agra News:आगरा में चला ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान 3655 वाहन चालकों के कटे चालान, 7 वाहन किए गए सीज



एक दिन में 3655 वाहन चालकों के कटे चालान, 7 वाहन किए गए सीज

Morning City

आगरा पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया। इस विशेष मुहिम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त यातायात अभिषेक कुमार अग्रवाल ने किया, जिसमें आगरा के प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 3655 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई, वहीं नियमों की गंभीर अवहेलना करने पर कुल 7 वाहनों को मौके पर सीज कर दिया गया।

हरीपर्वत, भगवान टॉकीज और क्लब चौराहे पर टीआई दुष्यंत कुमार राणा, टीएसआई राहुल सविता और जयशंकर यादव ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। यहां 3515 चालकों का चालान काटा गया और 3 वाहन सीज किए गए। सुल्तानगंज पुलिया और सिकंदरा तिराहे पर टीआई संजीव कुमार गौतम, टीएसआई आदित्य पवार और फिरोज अली हाशमी द्वारा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 45 चालकों का चालान किया गया और एक वाहन सीज किया गया।

फूलसैयद और साई तकिया चौराहे पर टीआई सुखदेव सिंह, टीएसआई प्रमोद कुमार पंकज और सुरेंद्र सिंह यादव ने ट्रिपल राइडिंग और खतरनाक स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसा। यहां 95 वाहन चालकों का चालान किया गया और 3 वाहन सीज किए गए। इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ स्थानीय थानों की पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से जुटी रही। रकाबगंज, सिकंदरा, लोहामंडी और हरीपर्वत थाना क्षेत्रों के प्रभारी अपने-अपने फोर्स के साथ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। यातायात पुलिस ने इस कार्रवाई को आमजन की सुरक्षा और सड़क अनुशासन को लेकर आवश्यक कदम बताया है। ऐसे सख्त अभियानों से ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment