सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियान: मोबाइल पर बात करते 55 चालकों के चालान, 9 वाहन सीज

by morning on | 2025-08-06 16:57:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 93


Agra News:ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियान: मोबाइल पर बात करते 55 चालकों के चालान, 9 वाहन सीज


ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियान: मोबाइल पर बात करते 55 चालकों के चालान, 9 वाहन सीज

Morning City

आगरा ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को सख्त रुख अपनाते हुए शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यातायात अभिषेक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों और संवेदनशील इलाकों में की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना और सड़क पर अनुशासन बनाए रखना था। भगवान टॉकीज चौराहा, क्लब चौराहा और सेंट जॉन्स चौराहा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में टीआई दुष्यंत कुमार राणा और टीएसआई सुरेंद्र सिंह यादव, प्रवीण कुमार और नासिर अली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन वाहन चालकों को चिन्हित किया जो गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। इस तरह की गंभीर लापरवाही पर कुल 55 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जबकि 4 वाहन मौके पर ही सीज कर दिए गए।

इसी प्रकार रामबाग चौराहा, टेढ़ी बगिया चौराहा और सिकंदरा तिराहा पर टीआई प्रणीत शुक्ला और टीएसआई रामदुलारे, सुरेंद्र कुमार शर्मा व नीरज रजौरा की टीम ने मॉडिफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। कुल 35 चालकों के चालान काटे गए और 5 वाहन सीज किए गए। एक ही दिन में पुलिस ने कुल 90 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान न केवल सड़क पर अनुशासन स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह संदेश भी है कि नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ सकती है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment