सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:आखिर 12वें दिन जिंदगी की जंग हार गई दिव्यांशी

by morning on | 2025-08-08 16:48:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 254


Mainpuri News:आखिर 12वें दिन जिंदगी की जंग हार गई दिव्यांशी

फोटो परिचय- मंदिर जांच को पहुंचे एएसपी सिटी अरुण कुमार व मुठभेड़ में घायल सनकी राहुल।


- एक तरफा आकृषण में दिव्यांशी को मारी थी तीन गोलियां

- सनकी राहुल ने पूजा करते समय मंदिर में खेला था खूनी खेल

Morning City

मैनपुरीकोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर में पूजा कर रहीं बीएससी की एक छात्रा को एक सिरफिरे सनकी ने एक तरफा आकृषण में तीन गोलियां मार दीं थी। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान उसे सैफई मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, गंभीर हालत में युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उपचार के 12वें दिन छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ज्ञात हो कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना निवासी 21 वर्षीय बीएससी की छात्रा दिव्यांशी राठौर 26 जुलाई की सुबह मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर में पूजा कर रहीं थी, तभी वहां पर एक सनकी सिरफिरा राहुल दिवाकर नाम का युवक आ गया था, उसने मंदिर में पूजा करते समय दिव्यांशी पर हमला करते हुए तीन गोलियां मारी थी, इस घटना के बाद वहां पर भगदड़ मच गई थी, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी, पुलिस ने गंभीर घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत में उसे सैफई मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था, जिसका इलाज सैफई मेडीकल कॉलेज में चल रहा था, शुक्रवार को घटना के 12वें दिन दिव्यांशी की मौत हो गई। दिव्यांशी के मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। छात्रा का शव जैसे ही उसके घर पर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सनकी राहुल को पहले ही भेज चुकी जेल
मंदिर में छात्रा को तीन गोलियां मारने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला था, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही आरोपी राहुल को नगला जुला बंबा वाली रोड पर घेर लिया था। पुलिस को देखते ही सनकी राहुल ने पुलिस भी फायरिंग कर दी थी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से राहुल घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने सनकी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

पुलिस के सामने भी हंसता रहा था सनकी
पुलिस ने जब सनकी राहुल को मुठभेंड़ के बाद गिरफ्तार किया था, तब घायल अवस्था में भी सनकी हंसता हुआ नजर आ रहा था। उसने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। तब बताया गया था कि सनकी राहुल दिवाकर पिछले पांच साल से दिव्यांशी के पीछे पड़ा हुआ था। उसकी हरकतों से परेशान होकर परिजनों ने दिव्यांशी को दिल्ली भेज दिया था। वो हाल में ही दिल्ली से लौटकर घर वापस आई थी, जिसके बाद वो उससे मिलने की जिद करने लगा। दिव्यांशी ने उससे मिलने से मना कर दिया, जिसके चलते गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment