सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में वरामद शराब का विनिष्ठीकरण

by morning on | 2025-08-08 16:55:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


Mainpuri News:एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में वरामद शराब का विनिष्ठीकरण

फोटो परिचय-शराब विनिष्टिकरण करते एसडीएम व सीओ।


- कोतवाली में दर्ज हुए 20 मुकदमों में वरामद हुई थी 550 लीटर शराब

Morning City

कुरावली/मैनपुरी एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन में चलाए जा रहे वरामद शराब के विनिष्ठीकरण अभियान के क्रम में एसडीएम नीरज द्विवेदी व सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली में दर्ज हुए 20 मुकदमों में वरामद हुई 550 लीटर शराब का इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मय पुलिसवल के साथ विनिष्ठीकरण कराया गया है।

ज्ञात हो कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने क्षेत्र में छापा मारी कर अवैध शराब सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की थी, आरोपियों से वरामद शराब को कोतवाली के मालखाने में रखवाया गया था, इंस्पेक्टर ने शराब के विनिष्ठीकरण के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को 20 मुकदमों में वरामद 550 लीटर शराब का विनिष्ठीकरण का विनिष्ठीकरण करा दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि विनिष्ठीकरण कराई गई शराब की कीमत 66 हजार रुपए है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment