सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:फर्ज के आगे भाइयों को प्रेम नहीं बांध पातीं बहनें

by morning on | 2025-08-08 17:02:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


Mainpuri News:फर्ज के आगे भाइयों को प्रेम नहीं बांध पातीं बहनें

फोटो परिचय- मोनिका चौधरी।


- कोतवाली में तैनात बहनें निभा रहीं अपनी ड्यूटी का फर्ज

Morning City


मैनपुरी/भोगांवभाइयों की कलाई पर आज राखी बांधने का दिन है। कई बहनें भाइयों तक पहुंचने के लिए सफर पर निकल पड़ी हैं तो कहीं भाई अपनी बहन के अटूट प्रेम का साक्षी बनने को उन तक पहुंच गए हैं। इन सबके बीच अगर किसी की आंखों में ममता और प्रेम के आंसू छलक रहे हैं तो वे हैं अपने घरो से दूर नगर मे अपनी नौकरी का फर्ज निभा रही बहने। फर्ज की खातिर उनके भाइयों की कलाइयां सूनी न रह जाएं, ऐसे में राखी भाइयों तक पहुंचा तो दी है, लेकिन खुद नहीं पहुंच पातीं।

नगर में बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक इस समय काफी हलचल है। बहनें अपने भाइयों के घर जाने को बेताब दिख रही हैं। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर बहनों की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी फर्ज की खातिर अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाती। वह अपने कर्तव्य का पालन कर फोन कॉल, वीडियो कॉल या राखी पोस्ट कर बहन का धर्म निभा रही हैं। ड्यूटी पर तैनात कुछ महिलााओं ने पहले ही अपने भाइयों के लिए राखी पोस्ट कर दी है तो कुछ का कहना है कि कई बार ड्यूटी पर रहते हुए हमें भाइयों को बुलाना ही पड़ता है। कई बार भाई की कलाई सूनी ही रह जाती है। वैसे हम अपने साथी और विभाग के कुछ भाइयों को राखी बांध लेते हैं।    

रक्षाबंधन पर ड्यूटी पर तैनात रहतीं हूं
उपनिरीक्षक मोनिका चौधरी कहती है कि रक्षाबंधन पर ड्यूटी पर तैनात रहती हूं। मैं अपने भाई को राखी को पोस्ट कर देती हूं। त्योहार के दिन वीडियो कॉल कर भाई से बात कर त्योहर मना लेती हूं।

पुलिसकर्मी का पहला फर्ज समाज के लिए
महिला सिपाही बबिता कहती है कि एक पुलिसकर्मी का सबसे पहला फर्ज समाज के लिए होता है। उसे और बहनों की रक्षा के लिए ड्यूटी करनी होती है। कई बार मैं अपने भाई को बुला लेती हूं तो कई बार राखी पोस्ट कर ही बहन होने का धर्म भी निभा लेती हूं।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment